विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

पेरेंट्स करें बस ये 5 काम, बच्चे का कॉन्फिडेंस होगा बूस्ट, क्लास में आएगा फर्स्ट

How to Make child confident: अगर आपका बच्‍चा डरपोक है या हर काम करने में पीछे रहता है तो कुछ बातों पर ध्‍यान देना जरूरी है. 

पेरेंट्स करें बस ये 5 काम, बच्चे का कॉन्फिडेंस होगा बूस्ट, क्लास में आएगा फर्स्ट
Child confident psychology- बच्‍चों के लिए माता पिता से मिली प्रशंसा काफी मायने रखती है. 

Parenting tips: आत्‍मविश्‍वास (confidence) सफलता की पहली सीढ़ी होती है. आत्‍मविश्‍वास किसी भी काम को करने का हौसला देता है, लेकिन हर किसी में कॉन्फिडेंस नहीं होता. खासतौर पर बच्‍चों में ये परेशानी देखने को मिलती है. कई बच्‍चे हर काम में आगे होते हैं, जबकि कुछ में आत्‍मविश्‍वास की कमी होती है और वे आसान काम करने में भी झिझकने लगते हैं. पेरेंटिंग (Parenting) में सुधार लाकर आप अपने बच्‍चों को मेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग और कॉन्फिडेंट बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि बच्‍चों को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए पेरेंट्स को क्‍या करना चाहिए.

इस तरह बच्‍चों को बनाएं कॉन्फिडेंट - How to Make child confident

प्रशंसा करें

बच्‍चों के लिए माता पिता से मिली प्रशंसा काफी मायने रखती है. इसलिए अगर आपका बच्‍चा छोटी छोटी अचीवमेंट भी कर रहा है तो उसका हौसला बढ़ाएं और खूब प्रशंसा सराहना करें.

गलतियां करने दें

बच्‍चे गलतियों से अच्‍छी तरह सीख पाते हैं. इसलिए उन्‍हें गलतियां करने की इजाजत दें. उन्‍हें बात बात पर डांटे नहीं, उन्‍हें सुधरने का मौका दें .

रोल मॉडल बनें

बच्‍चे अपने माता पिता से सबसे ज्‍यादा सीखते हैं. इसलिए बच्‍चे के सामने आप ऐसा काम करें कि वह भी आपकी तरह बनें. अच्‍छी आदत सिखाने का ये सबसे अच्‍छा तरीका हो सकता है. इस तरह उन्‍हें नई दिशा मिलेगी और वे कॉन्फिडेंट रहेंगे.   

बोलने का मौका दें

बच्‍चे को अपनी राय रखने का मौका हर माता पिता को देनी चाहिए. आप उनसे सवाल पूछें और उसे पूरी बात अच्‍छी तरह से बोलने का मौका दें. इस तरह उसे सोचने और अपनी बात सही तरीके से रखने की आदत होगी और आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा.

चैलेंज दें

बच्‍चे को किसी नई चीज को सीखने और उसमें हिस्‍सा लेने के लिए मोटिवेट करना जरूरी है. इसके लिए आप उन्‍हें नए नए गेम में डाले, एक्टिविटी में भेजें या कुछ कॉम्पिटिशन में हिस्‍सा लेने के लिए बोलें. इस तरह वह चैलेंज को लेकर पॉजीटिव होंगे और उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com