विज्ञापन

घर पर आलता कैसे बनाएं? बस चाहिए होंगी 4 चीजें, पानी लगाने पर नहीं उतरेगा लाल रंग

How to Make Alta at Home: यहां हम आपको घर पर आलता बनाने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको कोई महंगा प्रोडक्ट लेने की भी जरूरत नहीं होगी.

घर पर आलता कैसे बनाएं? बस चाहिए होंगी 4 चीजें, पानी लगाने पर नहीं उतरेगा लाल रंग
कैसे बनाएं आलता?

How to Make Alta at Home: सुहागिन महिलाएं शादी-ब्याह, पूजा या तीज-त्योहारों के मौके पर हाथ-पैरों में आलता लगाना पसंद करती हैं. ये न केवल हाथ और पैरों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है, बल्कि हिंदू धर्म में आलता लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. हालांकि, बाजार में मिलमे वाला आलता कभी-कभी जल्दी उतर जाता है या पानी लगते ही फैल जाता है. इसके अलावा इसमें केमिकल का खतरा भी रहता है, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में अगर आपको आलता लगाना पसंद है, तो आप घर पर भी इसे तैयार कर सकते हैं. यहां हम आपको घर पर आलता बनाने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको कोई महंगा प्रोडक्ट लेने की भी जरूरत नहीं होगी. आप अपनी किचन में मौजूद कुछ चीजों से ही इसे बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे- 

21 दिनों तक नाभि में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें

चाहिए होंगी ये चीजें

  • आलता बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चायपत्ती
  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच लाल सिंदूर और
  • नारियल के तेल की जरूरत होगी. 
कैसे बनाएं आलता?
  • इसके लिए सबसे पहले एक पैन में चायपत्ती और चीनी डालकर सूखा भून लें. 
  • जब, दोनों चीजें अच्छी तरह भुन जाएं, तब इस पैन में एक छोटी कटोरी रखें.
  • कटोरी के ठीक ऊपर एक बर्तन में पानी भरकर ढक दें और गैस को धीमा कर दें.
  • थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि चायपत्ती और चीनी पिघलकर एक गाढ़ा घोल बन जाएंगी.
  • इस घोल को लाल रंग के सिंदुर में डालकर अच्छी तरह चला लें.
  • अब, इसमें 2-3 बूंद नारियल के तेल की डालें.
  • इतना करते ही आपका आलता बनकर तैयार हो जाएगा. 

आप इससे अपने हाथों और पैरों को सजा सकते हैं. ये आलता पूरी तरह से नेचुरल होने वाला है, साथ ही इसका रंग भी ज्यादा निखकर आता है. वहीं, आलते में नारियल का तेल डालने से ये वाटरप्रूफ भी जाता है, जिससे ये हाथों और पैरों पर लंबे समय तक टिकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com