विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर बालों में लगाएंगे तो White hair हो जाएंगे Black, असरदार है नुस्खा

Home remedy tips for black hair : कुछ घरेलू उपाय भी बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जिसमें से एक है नारियल तेल और फिटकरी.

नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर बालों में लगाएंगे तो White hair हो जाएंगे Black, असरदार है नुस्खा
Nariyal tail और फिटकरी लगाने से जूं और रूसी की भी समस्या से निजात मिलती है.

White hair remedy : आजकल बालों में कम उम्र में सफेदी चढ़ जा रही है जिससे आपकी खूबसूरती काफी हद तक प्रभावित हो रही है. जिसके चलते लोग तरह-तरह के बालों को काला करने वाले केमिकल डाई (chemical hair dye) का इस्तेमाल करते हैं. जो झट से आपके बालों का रंग बदल देते हैं जबकि कुछ घरेलू उपाय भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जिसमें से एक है नारियल तेल (coconut oil) और फिटकरी (alum). इससे भी आप अपने हेयर प्रॉब्लम से निजात पा सकती हैं. 

नारियल तेल और फिटकरी बालों में कैसे लगाएं | How to apply coconut oil and alum in hair

- सबसे पहले आप एक कटोरी में नारियल तेल निकाल लीजिए और गैस पर गरम कर लें. इसके बाद इसमें फिटकरी को पीसकर मिला लीजिए. फिर इसे एक बार और हल्का सा गरम करें. जब तेल रंग बदलने लग जाए तो गैस बंद कर दें. और थोड़ा सा ठंडा करके बालों में अच्छे से मालिश कर लीजिए.

नारियल तेल और फिटकरी के लाभ | benefits of coconut oil and alum

- अगर आप इस होम रेमेडी को बालों में अप्लाई करना शुरू कर दें तो इससे जूं और रूसी की भी समस्या से राहत मिलती है. वहीं, आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के कारण चमकदार और मजबूत होते हैं. 

- नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बाल में होने वाले इंफेक्शन को कम करता है. साथ ही बाल में नमी बनाए रखने का काम करता है.

- इसके अलावा बाल में इस मिश्रण को लगाने से बालों में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है. इससे बालों का नेचुरल कालापन बरकरार रहता है. और अगर बाल सफेद होते हैं तो वो रुक जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com