विज्ञापन

चेहरे को पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट से भी ज्यादा चमका देगा घर पर किया जाने वाला यह फेशियल 

Facial At Home: घर की ही चीजों का इस्तेमाल करके आसानी से फेशियल किया जा सकता है. इस फेशियल से त्वचा निखर जाती है और चमकदार नजर आती है. यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप फेशियल करने का तरीका. 

चेहरे को पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट से भी ज्यादा चमका देगा घर पर किया जाने वाला यह फेशियल 
Facial For Glowing Skin: त्वचा को निखारने के लिए घर पर इस तरह किया जा सकता है फेशियल.

Skin Care: पार्लर से करावाया गया फेशियल स्किन को ग्लोइंग तो बनाता है लेकिन इससे जेब पर मार पड़ती है सो अलग. एक बार फेशियल करवाने पर ही 300 से 600 या कभी-कभी उससे ज्यादा बिल बन जाता है. ऐसे में पार्लर से फेशियल करवाने के बजाय घर पर ही खुद से फेशियल (Facial) किया जा सकता है. घर पर फेशियल करना बेहद आसान होता है और इसे करने के लिए घर की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. यहां जानिए निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए घर पर किस तरह स्टेप बाय स्टेप फेशियल किया जा सकता है. 

किस विटामिन की कमी से होता है जोड़ों में दर्द, जानिए इस दिक्कत से कैसे मिलेगा छुटकारा

घर पर स्टेप बाय स्टेप फेशियल | Step By Step Facial At Home 

चेहरे को करें क्लेंज 
  • सबसे पहले स्किन को क्लेंज करना जरूरी होता है. स्किन क्लेंज करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • कटोरी में कच्चा दूध निकालकर उसमें रूई डुबाएं और चेहरे पर मलना शुरू कर दें. 
  • दूध में डुबाई रूई से चेहरे को जैसे-जैसे साफ किया जाएगा वैसे-वैसे मैल छूटकर निकलने लगता है. 
  • चेहरे पर 3 से 4 मिनट दूध को मलने के बाद चेहरा साफ पानी से धोकर साफ कर लें. त्वचा निखर जाएगी. 
अगले स्टेप में करें स्क्रब 
  • स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रब (Scrub) किया जाता है. 
  • स्क्रब घर पर तैयार करने के लिए कॉफी में शहद मिलाया जा सकता है. 
  • तैयार स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट मलें. इसके बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप चेहरे पर स्क्रब को बहुत तेजी से ना घिसें. इससे स्किन पर कटने और फटने के निशान पड़ सकते हैं. 
स्टीम से मिलेगा फायदा 
  • त्वचा के बंद छिद्रों यानी क्लोग्ड पोर्स को खोलने के लिए स्टीम ली जा सकती है. 
  • स्टीमर पर चेहरे को झुकाकर रखने पर स्किन के क्लोग्ड पोर्स खुल जाते हैं. 
क्रीम से करें मसाज 
  • अगले स्टेप में आप चेहरे को क्रीम से मसाज कर सकते हैं. 
  • इसके लिए कोई भी मॉइश्चराइजर लिया जा सकता है.
  • दूध की मलाई को भी चेहरे पर मसाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • मलाई स्किन को चिकनाहट देती है और इससे त्वचा को जरूरी हाइड्रेशन भी मिलता है. 
चेहरे पर लगाएं मास्क 
  • फेशियल का अगला स्टेप है चेहरे पर मास्क लगाना. फेस मास्क (Face Mask) कई अलग-अलग तरह से बनाया जा सकता है. 
  • आप बेसन, दही और हल्दी को मिलाकर फेस मास्क बना सकते हैं, दूध और हल्दी को चेहरे पर लगाया जा सकता है या फिर मुल्तानी मिट्टी का मास्क बना सकते हैं. 
  • फेस मास्क को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 
आखिरी स्टेप 
  • फेशियल के आखिरी स्टेप में अपना कोई भी मॉइश्चराइजर लेकर चेहरे पर लगा लें. बस हो गया घर पर ही फेशियल. इस फेशियल से स्किन पर ताजगी नजर आएगी और चेहरा निखर जाएगा सो अलग. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: