विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

कुछ ऐसी हो आपके स्‍वीट होम में लाइटिंग कि हर कोई कहे वाह...

हमारे घर में लाइटिंग कैसी है यह हमारे मूड पर बहुत असर ड़ालती है. इसलिए हम लाइटिंग से भी घर को सजाते हैं. एक नजर ड़ालते हैं बाजार में उपलब्ध उन प्रोडक्ट्स पर, जो घर में लाइटिंग के साथ ही उसे खूबसूरत लुक भी देंगे...

कुछ ऐसी हो आपके स्‍वीट होम में लाइटिंग कि हर कोई कहे वाह...
घर वह एक जगह है, जहां दिन भर की भागमभाग के बाद शांति का अहसास होता है, यहां आकर ही लगता है कि जैसे सब ठीक है, सब अपने साथ हैं. घर इस बड़ी सी दुनिया का वह छोटा सा कोना है जिसे आप अपना कहते हैं... यही वजह है कि हम अपने घर को सजाने के लिए बहुत कुछ करते हैं, घर को रौशन रखते हैं और उसे हर उस लिहाज से रंग रूप देते हैं, जिसमें कि हमें खुशी और सुकून मिले. इसी में से एक है लाइटिंग. हमारे घर में लाइटिंग कैसी है यह हमारे मूड पर बहुत असर ड़ालती है. इसलिए हम लाइटिंग से भी घर को सजाते हैं. एक नजर ड़ालते हैं बाजार में उपलब्ध उन प्रोडक्ट्स पर, जो घर में लाइटिंग के साथ ही उसे खूबसूरत लुक भी देंगे...

अगर आप चाहते हैं कि घर-आंगन रोशनी से सराबोर हो, तो घर को खूबसूरती से रोशन करने के लिए आजकल बाजार में कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं. ये घर को रोशन तो करते ही हैं, इनका कलात्मक डिजाइन घर को बेहद खूबसूरत लुक भी देता है. 

मिट्टी के दीपक आज भी हैं फेमस
अपने घर को खूबसूरत, झिलमिलाता और दमकता हुआ रूप देने के लिए मिट्टी के परंपरागत दीयों से लेकर, टी लाइट्स, फ्लोटिंग कैंडल्स और फंकी लैम्प्स के जरिए सजाया जा सकता है. इसके अलावा मद्धम रोशनी बिखेरते बेहद छोटे साइज के मिट्टी के दीये भले ही घर-आंगन को रोशन करने का पांरपरिक तरीका हो, लेकिन आजकल इनमें भी काफी खूबसूरत बदलाव आ गया है. कांच, झिलमिलाते गोटा और किनारी से सजे डिजाइनर दीये कई खूबसूरत रंगों और अनोखे डिजाइन में मिलते हैं.
 

डिजाइनर लैम्प्स 

छिद्रों वाले सजावटी ब्रास लैम्प्स रोशनी को एक खूबसूरत आयाम देते हैं. इन लैंप्स में सजावटी पैटर्न में बने छिद्रों में से चारों ओर छनकर बिखरती रोशनी पूरे माहौल को चकाचौंध से सराबोर कर देती है. साथ ही इस तरह के कुछ खास लैंप्स की रोशनी से दीवारों पर फूलों या अन्य तरह की खूबसूरत आकृतियां बनती हैं, जो घर को उत्सवी आभा देती हैं.

टी लाइट्स
खूबसूरत फूलों और अन्य आकृतियों की 'टी-लाइट्स' भी रोशनी को एक अनूठा अंदाज देती हैं. इन छोटी-छोटी टी लाइट्स से झिलमिलाती रोशनी पूरे घर को खूबसूरत लुक देती है. इन्हें आकर्षक टी लाइट होल्डर्स में रखकर आप घर के हर अंधेरे कोने को खूबसूरती से रोशन कर सकते हैं. 

एलईडी कैंडल्स
आजकल बाजारों में एलईडी कैंडल्स भी आ गई हैं. बिना किसी झंझट के त्योहारों में घर को रोशन करने के लिए ये बेहतरीन हैं. इसके अलावा आप पिलर कैंडल्स, अनूठे आकारों की सजावटी कैंडल्स, प्रिंटिड मोटिफ्स वाली कैंडल्स से भी घर को रोशनी से सराबोर कर सकते हैं.
 
फ्लोटिंग कैंडल्स 
फ्लोटिंग कैंडल्स भी एक खास अंदाज में रोशनी के साथ ही घर को खूबसूरत अंदाज भी देती हैं. मिट्टी या मेटल के किसी बड़े बाउल या दीये में पानी भरकर कई सारे छोटे फ्लोटिंग कैंडल्स इसमें रख दें. पानी में तैरते इन खूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स का समूह बेहद आकर्षक दिखाई देगा. इस पानी में गुलाब के फूलों की पत्तियां डालकर आप इसमें रोशनी के साथ रंग का खूबसूरत तालमेल कर सकते हैं. इसे आप सेंटरपीस के तौर पर सजा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: