विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

जब पार्टनर हो दुखी, तो यूं लाएं उनके चेहरे पर मुस्‍कान...

जब पार्टनर हो दुखी, तो यूं लाएं उनके चेहरे पर मुस्‍कान...
अपनी पार्टनर को कैसे स्‍पेशल फील कराएं जब वो लो फील कर रही हों. अगर आप भी इस बात को लेकर चिंता में हैं, तो डोन्‍ट वरी, हम आपको देते हैं इसके लिए कारगर टिप्‍स:

याद दिलाएं प्‍यार की...
माना कि प्‍यार दिल में होना चाहिए, लेकिन फिर भी अपने साथी को अपने प्‍यार का अहसास कराते रहें. उन्‍हें थोड़े-थोड़े समय पर याद कराते रहें कि आप उन्‍हें कितना प्‍यार करते हैं, और आप इस बात से बहुत खुश हैं कि आप दोनों साथ हैं. ऐसा करने से आपके साथी अपनी परेशानियों को भूल कर खिल उठेंगे.  

दें आत्‍मविश्‍वास
कभी-कभी ऑफिस, कॉलेज या और भी कई दूसरे तनाव आपके साथी को दुखी या परेशान कर सकते हैं. ऐसे में  सबसे अच्छी दवा का काम करता है आत्‍मविश्‍वास. इसलिए उन्‍हें ईमानदारी से सच्‍चे और कुछ हट कर कॉम्‍प्‍लिमेंट्स दें, जिससे वो फिर से खुश हो सकें और आत्‍मविश्‍वास ला सकें.

जब हो प्राउड फील
अगर साथी दुखी है, तो उन्‍हें इस बात का अहसास कराएं कि आपको कितना प्राउड फील होता है कि वे आपके साथ हैं. उनके लिए कोई सरप्राइज प्‍लान करें. आप चाहें तो एक डिनर अरेंज करके वहां साथी की हर उस छोटी बात का जिक्र करें, जिस पर शायद उनका ध्‍यान न गया हो लेकिन वह बात उनके अच्‍छे व्‍यक्तित्‍व को दर्शाती हो. 

वो हैं खास
अगर साथी दुखी है तो उनके साथ शांत रहें और संयम बनाए रखें. उन्‍हें ये रियलाइज कराएं कि वो स्‍पेशल हैं. और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे उनके बारे में क्‍या सोचते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com