
Parenting Tips: नवजात शिशु दूध पीता है जिससे बच्चे की जीभ सफेद नजर आने लगती है. बच्चे की जीभ पर जमे बिल्ड अप, बैक्टीरिया और सलाइवा की वजह से बच्चे के मुंह से बदबू आने लगती है. ऐसे में बच्चे की जीभ साफ करना (Tongue Cleaning) जरूरी है. इसी बारे में बता रहे हैं पीडियाट्रिशियन डॉ. संदीप गुप्ता. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की जीभ पर जमी दूध की सफेद परत (Milk Build Up On Tongue) को साफ करना बेहद जरूरी है. इससे बच्चे का ओरल हाइजीन अच्छा रहता है. ज्यादातर पैरेंट्स बच्चे के दांत निकलने के समय पर जीभ और दांतों की सफाई करना शुरू करते हैं, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि इससे भी कम उम्र से बच्चे की जीभ साफ की जानी चाहिए. डॉक्टर ने बच्चे की जीभ साफ करने का तरीका भी बताया है.
नवजात शिशु की जीभ कैसे साफ करें | How To Clean Tongue Of A Newborn Baby
डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की जीभ साफ करने के लिए रूई की शीट या सूती का कपड़ा ले लें. इसे पानी में डुबाएं और बच्चे की जीभ और मसूड़ों को साफ करें. ऐसा आपको दिन में 2 बार करना है. इससे बच्चे का मुंह साफ रहता है. साथ ही, बच्चे के मुंह की सफाई छोटी उम्र से ही करवाई जाए तो बच्चे को आगे चलकर ब्रश करना सिखाना आसान हो जाता है.
बच्चे की जीभ साफ ना करने पर क्या होता है
अगर बच्चे की जीभ साफ ना की जाए तो दूध की परत मुंह के अंदर जमती रहेगी. जीभ पर जमने वाली यह सफेद परत (White Tongue) बढ़ती जाएगी और इससे बच्चे के मुंह में थ्रश जैसे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
बड़े बच्चे की जीभ काली क्यों दिखती हैकई बार बच्चे की जीभ या दांत काले (Black Tongue) नजर आने लगते हैं. इसकी वजह बच्चे को आयरन ड्रॉप देते वक्त की गई गलती हो सकती है. डॉक्टर ने कहा अगर थोड़े बड़े बच्चे को आयरन ड्रॉप दी जा रही है तो खाने या दूध पिलाने के तुरंत बाद ना दें. इस बात का ध्यान रखें कि आप आयरन ड्रॉप देने के बाद बच्चे को पानी पिलाएं. खाने या दूध से 2 घंटे के बाद ही आयरन की ड्रॉप दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं