How To Clean Doormat: हम अपने घर की सजावट और साफ-सुथरा रखने के लिए क्या-क्या नहीं करते. इसके लिए रोजाना की साफ-सफाई (Cleanliness) के साथ-साथ ये भी बेहद जरूरी है कि घर में धूल, मिट्टी और गंदगी को आने ही न दिया जाए. और इसी काम को बखूबी करता है घर के दरवाजे पर रखा हुआ पायदान यानि की डोरमैट. बाहर से आने वाला हर व्यक्ति अपने फुटवियर में लगी धूल-मिट्टी को इसी पायदान पर रगड़कर साफ करने के बाद ही घर के अंदर आता है. इससे जूते-चप्पलों में लगी करीब 90 फीसदी धूल-मिट्टी (Dust) घर के बाहर ही रह जाती है और हमारे घर का फर्श, कालीन और दूसरी चीजें गंदी होने से बच जाती हैं. जाहिर है कि इतने सारे जूतों की धूल-मिट्टी को खुद में समेट लेने वाला पायदान खुद गंदा और मैला हो जाता है. पायदान को दूसरों कपड़ों की तरह साबुन और पानी से धो देना भी आसान नहीं है. धो भी दिया तो पायदान (Doormat) जैसी चीज को सुखाना आसान नहीं है. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कुछ ऐसी कमाल की टिप्स जिनसे आप दरवाजों पर रखे पायदान को काफी आसानी से साफ कर सकते हैं.
वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो पायदान को साफ करने के लिए आप उसका इस्तेमाल कर करते हैं. पहले वैक्यूम क्लीनर का ब्लोअर चलाकर पायदान के ऊपरी की धूल मिट्टी को हटा दें. इसके बाद पायदान के हिसाब से वैक्यूम क्लीनर का कोई भी अटैचमेंट लगाते हुए सक्शन मोड (suction mode) का इस्तेमाल करें. वैक्यूम क्लीनर, पायदान की सारी गंदगी खींच लेगा और पायदान फिर से चमकने लगेगा.
सूखे ब्रश से करें साफ
सबसे पहले पायदान को उल्टा कर अच्छे से झटक लें. उल्टा करके झटकने से पायदान में ऊपरी तौर पर जमा धूल मिट्टी उससे अलग हो जाएगी. लेकिन इसके अंदर की धूल झटकने से भी बाहर नहीं आती है. इसे निकालने के लिए एक सूखा ब्रश लेकर पायदान को उससे अच्छी तरह से रगड़ दें. ब्रश के रेशे पायदान के अंदर जाकर जमा धूल और गंदगी को बाहर निकाल देंगें और पायदान फिर से साफ दिखने लगेगा.
घर में करें ड्राई क्लीनिंग
इस ड्राई क्लीनिंग के लिए हमें फिटकरी, शैम्पू, गर्म पानी और एक स्प्रे गन की जरूरत होगी. फिटकरी को गर्म पानी में घोल लें. अब इसमें शैम्पू को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. इस घोल को स्प्रेयर में भरकर उसे पायदान पर स्प्रे करें. इसके बाद इस सूखे कपड़े से पायदान को अच्छी तरह पोंछ लें. पायदान में अब भी कुछ नमी बाकी रह गई हो तो इसे धूप में सुखा लें. ध्यान रहे कि इस तरकीब को आजमाने से पहले पायदान को झटकर अतिरिक्त धूल-मिट्टी हटाना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं