Tips for long hair : हर लड़की की चाहत होती है कि उनके बाल काले लंबे और घने हों. इसके लिए वो कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें हेयर सीरम, कंडीशनर, मास्क शैंपू शामिल है. जबकि आप घरेलू चीजों के इस्तेमाल से अपने बालों को काला लंबा और घना रख सकती हैं. आप नारियल तेल में करी पत्ता मिक्स करके अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं, इससे आपके बाल की हेयर ग्रोथ अच्छी होगी और स्ट्रेंथ भी बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कैसे तैयार करना है इस हेयर मास्क को.
नारियल और करी पत्ता तेल कैसे बनाएं
सामग्री: इसको बनाने के लिए आपको नारियल तेल 2 बड़े चम्मच, 1 बड़ा चम्मच भृंगराज पाउडर (बालों के लिए बहुत फायदेमंद), 5-6 करी पत्ते (बालों की ग्रोथ में मदद करता है) चाहिए.
बनाने की विधि : नारियल तेल को हल्का सा गर्म करिए, फिर इसमें भृंगराज पाउडर और करी पत्ते डालिए. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें, ताकि सभी पोषक तत्व एक-दूसरे में अच्छे से मिल जाएं. इसके बाद मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें. अब आप इस मास्क को 1-2 घंटे के लिए बाल में छोड़ दें और फिर शैम्पू कर लीजिए.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं