Fashion: साल-दरसाल नए-नए फैशन ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. कभी सिलुएट ड्रेसेस ट्रेंड में आती हैं तो कभी वाइड लेग हाई राइज पैंट्स. इस साल भी कई फैशन ट्रेंड्स (Fashion Trends) देखने को मिले जिनमें मोनोक्रोम ट्रेंड को अनेक सेलेब्स फॉलो करते हुए नजर आए. मोनोक्रोम लुक्स में एक या 2 रंग के ही आउटफिट्स को पहना जाता है. यहां देखिए वे कौन-कौन सी अदारायें रहीं जिन्होंने साल 2022 में मोनोक्रोम लुक्स को कैरी किया.
नुशरत बरूचा
प्यार का पंचनामा फेम नुशरत बरूचा अक्सर मोनोक्रोम लुक्स में नजर आती हैं. नुसरत की इस वाइट बॉडीकोन ड्रेस को ही देख लीजिए. इस वाइट मिनी ड्रेस का ड्रामेटिक शोल्डर डिजाइन इसे बेहद अलग बनाता है. इस ड्रेस को एक्सरसराइज करते हुए नुशरत ने स्टेटमेंट स्टड्स, गोल्ड टोन्ड नैकलेस और डैंटी ब्रेसलेट्स कैरी किये.
यामी गौतम
एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) का ब्लू मोनोक्रोम जंपसूट सबसे हटकर और स्टाइलिश रहा. यह जंपसूट स्लीवलेस है और इसके डीप लाइन टेपरिंग फिट बॉटम्स हैं. इस जंपसूट को स्टाइल करते हुए यामी ने वाइड वेस्ट बेल्ट और बीज स्ट्रैपी हील्स कैरी किये. मेकअप को यामी ने लाइट और मिनिमल ही रखा है.
अनन्या पांडे
मोनोक्रोम लुक की बात हो और अनन्या पांडे (Ananya Panday) का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. अनन्या पांडे की इस वाइट मिनी ड्रेस को ही देख लीजिए. अनन्या ने इस स्ट्रैपलेस ड्रेस को कुछ ही समय पहले पहना था. इस ड्रेस की फेदर डिटेल्स और कोर्सेट स्टाइल इसे बेहद खूबसूरत बना रहे हैं. वहीं अनन्या ने इस ड्रेस को एक्सेसराइज करने के लिए हार्ट शेप्ड स्टड्स पहने जो चारचांद लगाने का काम कर रहे हैं.
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर किसी फैशनिस्टा से कम नहीं हैं. आयदिन एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आने वाली जान्हवी (Janhvi Kapoor) मोनोक्रोम लुक्स में भी अक्सर नजर आती हैं. इस लाल साड़ी को ही देख लीजिए. मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर साड़ी के साथ जान्हवी ने एंब्रोइडरी वाले ब्लाउज को कैरी किया है. शिम्मरी आई मेकअप और खुले बालों के साथ जान्हवी ने हर नजर अपनी तरफ खींच ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं