
कमर दर्द को इन पांच तरीकों से करें ठीक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आइस पैक लगाएं
सही पोजिशन में बैठें
रेगुलर एक्सरसाइज़ करें
18 साल के बाद भी बढ़ सकता है बच्चों का कद, अपनाने होंगे ये 4 आसान तरीके
आइस पैक
दर्द दूर करने के लिए सबसे बेस्ट उपाय है आइस पैक. इसे दिन में दो से तीन बार लगाएं. ये पैक ना सिर्फ आपका दर्द कम करेगा बल्कि सूजन भी खत्म कर देगा. इस पैक को बनाने के लिए एक मोटे तौलिए में बर्फ रखें और सिकाई करें.
अब खाना खाने के बाद नहीं फूलेगा पेट, अगर अपनाएंगे ये 5 तरीके

सही पोजिशन में बैठें
कभी भी लंबे समय तक कुर्सी पर ना बैठें. अगर फिर भी काम की वजह से आपको बैठना पड़े तो कमर सीधा करके बैठें. सिर्फ बैठे ही नहीं बल्कि आप सही पॉइश्चर में सोएं भी. इससे आपको कमर का दर्द कम होगा.
एक मुठ्ठी भीगी हुई मूंगफली, इन 6 बीमारियों से रखेगी दूर

रेगुलर मसाज
अगर आपको लंबे समय से कमर में दर्द हो तो मसाज करवाएं. इससे आपको दर्द में राहत मिलेगी और स्ट्रेस भी कम होगा.
भरपूर खाएं और इन 3 Steps से कम करें अपना मोटा पेट

लहसुन ट्रिक
रोज़ाना सुबह खाली पेट दो से तीन लहसुन की कलियां खाएं. अगर खाने में दिक्कत हो तो आप लहसुन के तेल से मसाज ले सकते हैं. अगर ये तेल आपको बाज़ार में मिलना मुश्किल हो तो मसाज ऑयल घर पर बनाएं. उसके लिए एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच सरसों का तेल, एक चम्मच तिल का तेल लें और इन तीनों में 8 से 9 कलियां लहसुन की डालकर हल्का गुनगुना कर लें. इस तेल से मसाज करें.

रेगुलर एक्सरसाइज़
कमर दर्द को हमेशा के लिए खत्म करने का सबसे बेहतर तरीका है एक्सरसाइज़. इससे पीठ की मसल्स स्ट्रॉंग बनेंगी और आपकी बैठने की पोज़िशन भी बेहतर होगी.

देखें वीडियो - दिल के लिए अच्छा होता है व्यायाम, बस रखें सावधानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं