Winter skin care cream : सर्दी के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है लोगों की स्किन को लेकर. इस मौसम में त्वचा बहुत रुखी हो जाती है. जिसके कारण स्किन का ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है. खासकर ड्राई (dry skin) और सेंसटिव स्किन (sensitive skin) वालों की. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसे होम मेड क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाना बहुत आसान है और यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद भी है. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
होम मेड बादाम और एलोवेरा जैल क्रीम
- इस क्रीम को बनाने के लिए आपको 10 बादाम चाहिए. इसे रात भर भिगोकर रख दीजिए. फिर उसका पेस्ट बना लीजिए मिक्सी में पीसकर. इसके बाद एक कटोरी में जैल निकालकर रख लीजिए. उसमें बादाम पेस्ट को अच्छे से मिला दीजिए. फिर आप उसमें विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर रख लीजिए. आपकी क्रीम तैयार है. इसे आप रेगुलर लगा सकती हैं.
होम मेड क्रीम के फायदे
- अगर आप इस क्रीम को लगाती हैं तो स्किन के लिए बहुत कारगर होता है. यह स्किन को खराब होने से बचाता है.यह स्किन के मॉइश्च को बरकरार रखता है.
- इसके इस्तेमाल से सर्दियों में त्वचा की रंगत खराब नहीं होती है और फेस पर निखार आता है. सर्दियों के मौसम में स्किन में जलन बहुत होती है. इससे आपको जलन की समस्या नहीं होती है.
- नहाने के बाद स्किन को टोन करना बहुत जरूरी होता है. यह स्किन की बची हुई गंदगी को निकाल देता है जिससे स्किन निखर जाती है और टोंड भी रहती है. इसके अलावा आप सीरम भी लगा सकती हैं. अपनी स्किन के हिसाब से आप सीरम का इस्तेमाल करती हैं तो ज्यादा लाभकारी होगा.
- सनस्क्रीन भी स्किन की देखभाल के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप धूप में नहीं निकल रहे हैं तो कमरे की लाइट से भी स्किन पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए सन स्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Chhath Puja 2022: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं