विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

साल 2018 में ये 8 त्योहार ला रहे हैं अपने साथ लंबी छुट्टियां

जिस तरह की साल की शुरूआत धमाकेदाम लंबे वीकेंड के साथ हुई है ठीक ऐसे ही साल 2018 में ऐसे ही कुछ खास त्योहार लंबे वीकेंड के साथ आने वाले हैं.

साल 2018 में ये 8 त्योहार ला रहे हैं अपने साथ लंबी छुट्टियां
2018 के ये 8 फेस्टिसाल अपने साथ ला रहे हैं लंबे वीकेंड
नई दिल्ली: साल 2018 की शुरूआत लंबे वीकेंड के साथ हुई. शनिवार और रविवार इन दोनों दिनों लोगों ने जश्न मनाकर न्यू ईयर की शुरूआत की. आपको बता दें जिस तरह की साल की शुरूआत धमाकेदाम लंबे वीकेंड के साथ हुई है ठीक ऐसे ही साल 2018 में ऐसे ही कुछ खास त्योहार लंबे वीकेंड के साथ आने वाले हैं. इन त्योहारों के साथ आ रहे लंबे वीकेंड को आप प्लैन कर और भी मजेदार बना सकते हैं. यहां आपको लिस्ट दी जा रही है ताकि आप पहले से ही अपना ट्रिप प्लैन कर एंजॉय कर पाएं. 

गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन​

1. 26 जनवरी इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है. यानी इसके बाद आने वाला है शनिवार और रविवार वाला लंबा वीकेंड, जिसे आप प्लैन कर कहीं बाहर जा सकते हैं.
 
26 jan

हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में​

2. ठीक ऐसे ही होली भी इस बार 2 मार्च (शुक्रवार) को है, तो अब इसके बाद आने वाले शनिवार और रविवार को अभी से प्लैन कर लें.
 
holi

OMG! मलाइका की इस बेल्ट की कीमत में आ सकता है iPhone​

3. इस बार सिर्फ होली या गणतंत्र दिवस ही नहीं बल्कि रमज़ान भी शुक्रवार (15 जून) को है. 
 
ramjan

4. इनके अलावा राखी का त्योहार भी रविवार को है. तो अब आपको इसके लिए अलग से छुट्टी करने की ज़रूरत नहीं. 
 
rakhi

5. सभी ऑफिस या स्कूलों में नहीं लेकिन कई जगहों पर जन्माष्टमी के दिन भी छुट्टी मिलती है. साल 2018 में जन्माष्टमी सोमवार (3 सितम्बर) को है. इस लिहाज से इस शनिवार और रविवार के साथ सोमवार यानी लंबा वीकेंड. 
 
krishna

6. इस साल दशहरा भी शुक्रवार (19 अक्टूबर) को है. इसके बाद आने वाले शनिवार और रविवार पर आप ट्रिप प्लैन कर सकते हैं. 
 
7. महिलाओं के लिए इस बार करवाचौथ शनिवार (27 अक्टूबर) को है. यानी व्रत के बाद आप पूरे दिन की थकान रविवार को सो कर निकाल सकती हैं. 
 
diwali

8. इस बार भाई दूज भी शुक्रवार को है यानी आप दिवाली और इस त्योहार के बाद एक ट्रिप प्लैन कर सकते हैं. 
 
nov

देखें वीडियो - देशभर में नए साल की रौनक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com