
2018 के ये 8 फेस्टिसाल अपने साथ ला रहे हैं लंबे वीकेंड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26 जनवरी इस बार शुक्रवार को है
रक्षाबंधन भी इस साल संडे को है
रमज़ान भी 2018 में शुक्रवार को है
गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन
1. 26 जनवरी इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है. यानी इसके बाद आने वाला है शनिवार और रविवार वाला लंबा वीकेंड, जिसे आप प्लैन कर कहीं बाहर जा सकते हैं.

हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में
2. ठीक ऐसे ही होली भी इस बार 2 मार्च (शुक्रवार) को है, तो अब इसके बाद आने वाले शनिवार और रविवार को अभी से प्लैन कर लें.

OMG! मलाइका की इस बेल्ट की कीमत में आ सकता है iPhone
3. इस बार सिर्फ होली या गणतंत्र दिवस ही नहीं बल्कि रमज़ान भी शुक्रवार (15 जून) को है.

4. इनके अलावा राखी का त्योहार भी रविवार को है. तो अब आपको इसके लिए अलग से छुट्टी करने की ज़रूरत नहीं.

5. सभी ऑफिस या स्कूलों में नहीं लेकिन कई जगहों पर जन्माष्टमी के दिन भी छुट्टी मिलती है. साल 2018 में जन्माष्टमी सोमवार (3 सितम्बर) को है. इस लिहाज से इस शनिवार और रविवार के साथ सोमवार यानी लंबा वीकेंड.

6. इस साल दशहरा भी शुक्रवार (19 अक्टूबर) को है. इसके बाद आने वाले शनिवार और रविवार पर आप ट्रिप प्लैन कर सकते हैं.

8. इस बार भाई दूज भी शुक्रवार को है यानी आप दिवाली और इस त्योहार के बाद एक ट्रिप प्लैन कर सकते हैं.

देखें वीडियो - देशभर में नए साल की रौनक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं