विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2019

Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाइए ये Status

Hindi Diwas: हिंदी (Hindi Diwas Status) के बिना हम एक भी दिन नहीं रह सकते है. मंत्री अपना भाषण हिंदी भाषा में देते हैं, बॉलीवुड की फिल्में हिंदी में बनती हैं, रैली हो या भगवान का घर, हर तरफ हिंदी, यानी हिंदी भाषा की जिनती पहुंच और किसी भाषा में नहीं. तो इस भाषा को गर्व से बोलिए और 14 सितंबर को हिंदी दिवस शान से मनाइए. हिंदी दिवस पर इन स्टेटस को व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाइए.

Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाइए ये Status
Hindi Diwas Status (हिंदी दिवस स्टेटस)
नई दिल्ली:

Hindi Diwas: स्कूल और कॉलेज में हिंदी भाषा पढ़ने में आपको जरूर बोरिंग लगी हो, लेकिन जो मन की बात अपनी हिंदी भाषा (Hindi Bhasha) में जाहिर हो पाती, उसका कोई जवाब नहीं. आपको अपनी दिल की बात रखनी हो या फिर किसी को कुछ सरल तरीके से समझाना हो, ये सारे काम सिर्फ हिंदी भाषा से ही संभव हैं. हिंदी (Hindi Diwas Shayari) के बिना हम एक भी दिन नहीं रह सकते है. क्योंकि मंत्री अपना भाषण हिंदी भाषा में देते हैं, बॉलीवुड की फिल्में हिंदी में बनती हैं, टीवी सीरियल्स हिंदी में बनते हैं, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन अपनी हिंदी बोलने के लिए जाने जाते हैं, रैली हो या भगवान का घर, हर तरफ हिंदी, यानी हिंदी भाषा की जिनती पहुंच और किसी भाषा में नहीं. तो इस भाषा को गर्व से बोलिए और 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) शान से मनाइए. हिंदी दिवस पर इन स्टेटस (Hindi Diwas Status) को व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाइए.

Hindi Diwas 2019: इन मैसेजेस से दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है

Hindi Diwas 2019: जानिए क्यों हिंदी को नहीं मिल पाया भारत की राष्ट्रीय भाषा का दर्जा

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा

एकता की जान है,
हिन्दी देश की शान है


हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी

हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी मां की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिंदी

Hindi Diwas Speech: हिंदी दिवस पर दें ये भाषण

हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान

हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है

क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास और 8 दिलचस्प बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com