विज्ञापन

ह‍िंदी द‍िवस पर हर स्‍टूडेंट को ये 10 लाइन जरूर करनी चाह‍िए याद, छात्र जीवन में आएंगी काम

10 Lines on Hindi Diwas : मातृभाषा हिंदी के महत्व को समझने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम बातें और इस दिन का महत्व .

ह‍िंदी द‍िवस पर हर स्‍टूडेंट को ये 10 लाइन जरूर करनी चाह‍िए याद, छात्र जीवन में आएंगी काम
हिंदी दिवस पर क्या बोलना चाहिए?

Hindi Diwas 2025:  देश से लेकर विदेश तक में हिंदी भाषा को बढ़ावा और सम्मान देने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Kab Manaya Jata hai Hindi Diwas) जाता है. हिंदी दिवस हमें (Kyo Manaya Jata Hai Hindi Diwas) अपनी मातृ भाषा की अहमियत और संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देता है. हिंदी का दर्जा केवल एक भाषा तक नहीं है  बल्कि यह भारतीयता और एकता का प्रतीक है. इस दिन स्कूल कॉलेजों से लेकर कई संस्थाओं तक में हिंदी दिवस मनाया जाता है और हिंदी को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाता है. हिंदी दिवस को लेकर कुछ जरूरी बातें जानना सभी के लिए जरूरी हैं. आइए जानते हैं हिंदी दिवस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें और इस दिन का महत्व (Kya Hai Hindi Diwas Ka Mahatav).

फिटकरी से दांतों का पीलापन कैसे साफ करें? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए ओरल हेल्थ के लिए Alum के फायदे

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV

हिंदी दिवस की कुछ महत्वूर्ण बातें (10 Lines on Hindi Diwas)

  • हर साल 14 सितंबर को देश से लेकर विदेश में हिंदी दिवस मनाया जाता है.
  • वर्ष 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था.
  • संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को देवनागरी लिपि में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया.
  • हिंदी को संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत भारत में राजभाषा बनाया गया.
  • हिंदी दिवस के दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में कविता, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी को बढ़ावा दिया जाता है.
  • हिंदी दिवस का उद्देश्य युवाओं और समाज को हिंदी भाषा के महत्व से परिचित कराना है.
  • भारत समेत दुनिया के कई देशों में हिंदी पढ़ाई और बोली जाती है.
  • हिंदी दिवस हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है.
  • हिंदी फिल्मों, समाचारों और सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय भाषा बन चुकी है.
  • हिंदी दिवस हमें याद दिलाता है कि हम अपनी भाषा से जुड़कर असली पहचान बना सकते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

हिंदी दिवस 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है

भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी भाषा (देवनागरी लिपि) को अपनाया था. प्रतिवर्ष इस दिन को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में  मनाया जाता है. हालांकि इसके अलावा प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी दिवस मनाने की आधिकारिक तौर पर शुरुआत 14 सितंबर 1953 को हुई थी. भारत के के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संसद भवन में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.  राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा ने के आग्रह के बाद इस दिन की घोषणा की गई थी.

हिंदी दिवस का महत्व (Importance of Hindi Diwas)

भारत में सबसे अधिक लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं और हिंदी दिवस हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखने और इस भाषा के सम्मान करने की प्रेरणा देता है. हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है. यह दिन हमें गर्व महसूस कराता है कि हिंदी हमारी पहचान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com