Ram Navami 2017: इन SMS से बना ले दोस्‍तों के दिल में खास जगह

Ram Navami 2017: इन SMS से बना ले दोस्‍तों के दिल में खास जगह

रामनवमी, भगवान राम की यादों को समर्पित है.

नई दिल्‍ली:

रामनवमी पर चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को हर साल नये विक्रम संवत्सर का प्रारंभ होता है और उसके आठ दिन बाद ही चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को एक पर्व राम जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसे रामनवमी के नाम से जानते हैं. इस पर्व को पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. रामनवमी, भगवान राम की यादों को समर्पित है. राम को ‘मर्यादा पुरुषोतम’ कहा जाता है. राम को भगवान विष्णु का अवतार भी कहा गया है. यही कारण है कि इस दिन लोग अपने दोस्‍तों को इस पर्व की शुभकामना देना नहीं भूलते. सुबह से ही हमारे वॉट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के माध्‍यम इन एसएमएस से भर जाते हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौन-से एसएमएस इन दिनों सबसे ज्‍यादा पसंद किए जा रहे हैं.

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो.
राम नवमी मुबारक हो.
 
राम नवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे,
हमारी तरफ से आपको रामनवमी की शुभकामनाएं.
 
मन में जिनके श्री राम हैं,
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं,
उनपर जिसने जीवन वार दिया,
उसका सदा होता कल्याण है,
आपको रामनवमी की बधाई.
 


गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्‍तन को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर दे आसन तुम.
रामनवमी की बधाई
 
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो,
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान.
राम नवमी की शुभकामनाएं.
  राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं.
 
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए.
रामनवमी की शुभकामनाएं
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com