Happy Mother's Day 2020: देशभर में 10 मई को मदर्स डे (Mother's Day 2020) मनाया जा रहा है. यह दिन मां के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए जाना जाता है. इस दिन लोग अपनी मां का दिल जीतने के लिए उन्हें अलग-अलग तोहफे देते हैं. कुछ लोग अपनी मां को बाहर घुमाने ले जाते हैं तो कुछ पूरा दिन अपनी मां के साथ बिताते हैं. वहीं कई लोग अपनी मां को मदर्स डे के मैसेज के जरिए भी बधाई देते हैं और उनके प्रति अपना प्यार जताते हैं. ऐसे में मदर्स डे (Mother's Day) विश करने में आप पीछे न रह जाएं इसलिए यहां हम मदर्स डे के मैसेज दे रहे हैं. इन मैसेज को आप अपनी मम्मी को Whats App या फिर Facebook पर भेज सकते हैं और उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अपनी मां की पुरानी तस्वीरों के साथ भी उन्हें विश कर सकते हैं.
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर "मां " अकेली ही काफी है
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Mothers Day 2019
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
Happy Mothers Day 2019
मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
Happy Mothers Day 2019
ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है
Happy Mothers Day 2019
मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए
Happy Mothers Day 2019
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां
तब जाकर थोड़ा-सा सुकून पाती है मां
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है मां
चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएं
जब मुसीबत सिर पर आती है तो याद आती है मां
Happy Mothers Day 2019
कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन "मां" नहीं मिलती
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
Happy Mothers Day 2019
आंख खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरी मां का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो
Happy Mothers Day 2019
ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी
पानी को दरिया में जगह दी
पंछियों को आसमान मे जगह दी
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी
Happy Mothers Day 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं