Hair tricks : चिलचिलाती धूप और पसीने से न सिर्फ आपकी स्किन प्रभावित होती है बल्कि बाल भी खराब होते हैं. बाल दो मुंहे, ड्राई और टूटने लगते हैं ऐसे में मन परेशान होने लगता है और उसके उपाय ढूंढने में लग जाता है. इसके लिए कुछ लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और अंग्रेजी दवाइयों का भी इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचाते हैं. तो ऐसे में फिर घरेलू उपाय ही काम आता है. आइए जानते हैं कौन से नुस्खों से आप अपने बालों (long hair tips) को लंबा और घना कर सकते हैं.
घरेलू उपायों से पतले बालों को ऐसे करें मोटा | Make thin hair thick with home remedies
चाय का पानीचाय का पानी भी बालों की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. यह आपके बालों की खोई हुई चमक वापस लाता है और उन्हें घना बनाता है. आपको बस 1 कप चाय का पानी, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल मिक्स करके स्प्रे बॉटल में स्टोर करके रखना है. हेयरवॉश के बाद जब बाल गीले हों तो इस मिश्रण को बालों में स्प्रे कर लेना है. इससे आपके बालों की सेहत सुधरेगी.
मुल्तानी मिट्टीमुल्तानी मिट्टी भी बालों के लिए बहुत अच्छी होती है. बस आपको 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल और 1 बड़ा चम्मच आलू का रस मिलाकर बालों में हेयर मास्क की तरह लगा लेना है. फिर 30 मिनट बाद उसे धो लेना है. आप पाएंगे बाल पहले से ज्यादा मुलायम और चमकदार हो गए हैं.
अंडा भी है असरदारअगर आप अपने बालों की खोई हुई सेहत वापस पाना चाहती हैं तो अंडे का इस्तेमाल हेयर मास्क की तरह कर सकती हैं. आपको इसके लिए 1 अंडे का सफेद भाग, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर बालों में 15 मिनट लगाकर रखना है. फिर इन्हें धो लेना है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं