विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2021

Hair Care: बालों का झड़ना, ड्राईनेस और असमय सफेद होना रोकने के लिए घर पर ही बनाएं ये 5 हर्बल ऑयल

Homemade Hair Oil Tips : सर्दियां आते ही आपके बाल झड़ना और रुखे होने लगे हैं, तो हम आपको कुछ आयुर्वेदिक हेयर ऑयल घर पर बनाना बता रहे हैं. इससे आपको बालों की हर तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

Hair Care: बालों का झड़ना, ड्राईनेस और असमय सफेद होना रोकने के लिए घर पर ही बनाएं ये 5 हर्बल ऑयल
Homemade Hair Oil : घर पर बनाएं ये आयुर्वेदिक हेयर ऑयल और पाएं बालों की हर समस्या से निजात.

Benefits of Homemade Hair Oil : सर्दियां शुरू हो चुकी है और इसी के साथ स्किन के ड्राईनेस से लेकर बालों की समस्या से आप परेशान हो गए होंगे. दरअसल, मौसम बदलते ही बाल रुखे और झड़ने लगते हैं और आपको हर जगह फर्श पर गिरे अपने बाल जरूर परेशान कर रहे होंगे. अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ आयुवेर्दिक हेयर ऑयल बता रहे हैं. जिन्हें बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. सच तो ये है कि इन बालों के तेल आपको अपने घर की किचन में ही मौजूद हैं. अगर आप घर पर बने इस हेयर ऑयल को रोज रात में सोते समय सा वीक में दो बार भी लगाते हैं, तो आपका बालों का झड़ना, असमय सफेद होना और रुखापन एकदम चला जाएगा.

घर पर बने तेल के ये हैं फायदे | Benefits of Homemade Hair Oil

बालों के लिए अजवायन के फूल का तेल - Thyme Oil For Hair Growth In Hindi

बालों को लंबा करना चाहे हैं तो अजवाइन के फूल का तेल जिसे थाइम ऑयल भी कहा जाता है, बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह स्कैल्प को एक्टिव करता है. उनका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है, इससे बालों की ग्रोथ तेज हो जाती है और फिर उनका झड़ना कम हो जाता है. जैसे आप अपने बाकी हेयर ऑयल को इस्तेमाल करती हैं. इसे भी वैसे ही इस्तेमाल करें. आप अजवाइन के फूल के तेल को आप बाकी इस्तेमाल होने वाले हेयर ऑयल में मिलाकर लगाएं. 10 से 15 मिनट तक मसाज करें. हर तीसरे दिन इसे लगाने से आपको कुछ ही समय में जरूर अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे.

thyme essential oil

Photo Credit: iStock

बालों के विकास के लिए पुदीने का ऑयल - Peppermint Oil For Hair Growth In Hindi

पुदीना एक औषधीय जड़ी-बूटी है. पुदीने के ऑयल के इस्तेमाल से बालों के विकास में भी मदद मिलती है. पेपरमिंट ऑयल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. बालों की त्वचा यानी स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों के उपचार में इसका खासकर उपयोग किया जाता है. इसकी कई वजहें हैं. जैसे- यह रोगाणुरोधी है और सूजन को भी कम करता है. आप जिस भी तेल का इस्तेमाल करते हैं, उसमें कुछ बूंदें पेपरमिंट ऑयल की मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं.

adrcb75o

बाल झड़ना होगा कम अजवाइन-करीपत्ता का तेल - Ajwain-Curry leaf Oil For Hair Growth In Hindi

करी पत्ताके दादी नानी के नुस्खे तो जगजाहिर ही हैं. सच तो ये है कि करी पत्ता सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी जबर्दस्त होम रेमेडी है. इसका तेल बनाने के लिए आप 350 एमएल कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल को तेज आंच पर गर्म कर लें. जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए, तब इसमें 50 ग्राम पिसा हुआ करी पत्ता डालकर उबालें. जब इससे खुशबू आने लगे, तब दो चम्मच अजवाइन डालकर धीमी आंच पर पांच से सात मिनट तक पकने दें. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छननी से छानकर साफ शीशी में रख दें. बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे धूप से बचाकर रखें. और इसे बालों पर लगाएं. इससे बाल झड़ना काफी हद तक कम हो जाएंगे.

jlvgtqf

Photo Credit: iStock

असमय सफेद के लिए कलौंजी-मेथी तेल – Kalonji-fenugreek oil For Hair Growth In Hindi

बालों के लिए कलौंजी के तेल से असमय सफेद होना, झड़ना जैसी समस्याओं से तेजी से आपको छुटकारा मिलेगा. इस तेल को बनाने के लिए 3 चम्मच कलौंजी और 3 चम्मच मेथी को पीसकर नारियल के तेल में मिला लें. इसे छानकर एयर टाइट डिब्बे में रख दें. और करीब एक वीक तक धूप में रखें और उसके बाद इस्तेमाल करें.

ci12400o

Photo Credit: iStock

नीम-नारियल का तेल – neem-coconut oil For Hair Growth In Hindi

नीम का पेड़ आसानी से आपको मिल जाएगा. वहीं, नीम के पत्ते कई तरह की शारीरिक परेशानियों में राहत पहुंचाता है, पर क्या आप जानते हैं ये तेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है. 2 कटोरी नीम के पत्तों को तीन दिनों तक धूप में अच्छी तरह सुखा लें. इसका पाउडर बनाकर नारियल तेल में 20 मिनट तक उबाल लें. इस तेल से नीम की पत्तियों को छानकर अलग कर दें और शीशी में भरकर इसे 2 दिनों तक अच्छी तरह धूप लगाएं और इसका इस्तेमाल करें.

6b1mf5do

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com