![गर्मियों में करते हैं हेयर ऑयलिंग, तो जानें हफ्ते में कितनी बार और कितनी देर के लिए बालों में लगाना चाहिए तेल गर्मियों में करते हैं हेयर ऑयलिंग, तो जानें हफ्ते में कितनी बार और कितनी देर के लिए बालों में लगाना चाहिए तेल](https://c.ndtvimg.com/2024-01/4pb8636g_homemade-hair-oil-for-white-hair_625x300_02_January_24.jpg?downsize=773:435)
Hair care tips: बालों को नरिशमेंट देने के लिए हेयर ऑयलिंग (Hair Oiling) करना बहुत जरूरी होता है. यह आपके बालों को मजबूती (Strong hair) देने के साथ ही हेयर ग्रोथ (Hair growth) में भी फायदेमंद होता है और बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है. लेकिन देखा जाता है कि गर्मी में लोग हेयर ऑयलिंग करने से बचते हैं, क्योंकि धूल- मिट्टी, पसीने के कारण बालों में बहुत जल्दी स्वेटिंग होने लगती है और बाल चिपचिपे हो जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मियों में आपको हफ्ते में कितनी बार और कितनी देर के लिए तेल लगाना चाहिए.
गर्मियों चेहरे पर ये खास 3 तेल लगाने से दूर हो जाएंगे मुंहासे, कुछ ही दिनों फेस दिखेगा एकदम साफ
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-01/kcqp3ang_hair-oils_625x300_31_January_24.jpg)
गर्मियों में तेल लगाना सही या गलत
अक्सर लोगों को लगता है कि गर्मियों में हमें बालों में हेयर ऑयलिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बाल पहले से ही ऑयली और चिपचिपे होते हैं और अगर तेल लगा लिया जाएगा तो बालों में से तेल निकलता नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गर्मियों में भले ही बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हेयर ऑयलिंग को इग्नोर करें, क्योंकि बालों को अंदर से नमी देने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार हेयर ऑयल करना जरूरी होता है.
गर्मियों में इस तरह करें हेयर ऑयलिंग
अब बात आती है कि आपको गर्मियों में किस तरह से हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए? तो आपको रात भर तेल लगाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आपके बालों की गंदगी स्कैल्प में चिपक सकती है. आप गर्मियों में हेयर वॉश करने से 1 से 2 घंटे पहले कोई भी हेयर ऑयल अपने बालों की जड़ों में लगा लें. हफ्ते में दो बार हेयर ऑयलिंग करना ठीक रहता है, लेकिन अगर बाल बहुत ज्यादा ऑयली होते हैं, तो आप हफ्ते में एक बार भी हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं और गुनगुने या गर्म पानी की जगह नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2023-12/o3kisr5o_hair-oils_625x300_11_December_23.jpg)
Photo Credit: Pexels
गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने के फायदे
गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने से धूप के कारण डैमेज हुए बालों को ठीक करने में मदद मिलती है, बालों में शाइन आती है और रूखे-बेजान बाल दोबारा से चमकदार नजर आते हैं. बालों का झड़ना कम होता है और हेयर ऑयलिंग करने से हेयर ग्रोथ भी जल्दी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं