Hair care oil : आजकल बाल के झड़ने और टूटने की परेशानी से हर आयु वर्ग के लोग परेशान हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर मास्क और शैंपू का यूज कर रहे हैं, लेकिन फिर भी बाल से जुड़ी दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं. ऐसें में हम यहां पर कुछ ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी हेयर ग्रोथ में सुधार होगा. दरअसल, हेयर ग्रोथ के लिए कई प्रकार के तेल होते हैं, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. यहां बताए जा रहे तेलों को आप एक महीने तक नियमित रूप से इस्तेमाल करें, तो बाल के विकास में चार गुना तक फर्क देख सकते हैं...
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-बेस्ट हेयर ऑयल - Best Hair Oil
आंवला तेलआंवले का तेल विटामिन सी से भरपूर होता है, जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से 1 महीने में बाल की चमक और ग्रोथ में फर्क महसूस होने लगेगा.
कोकोनेट ऑयलनारियल का तेल बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है. इसे स्कैलप में ब्लड सर्कुलेशन तेज होती है, जिससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है.
भृंगराज तेलभृंगराज तेल में आयुर्वेदिक रूप से बालों को मजबूत और घना बनाने की क्षमता होती है. इससे बालों के गिरने की परेशानी कम होती हैं. इसे नियमित रूप से यूज करने से हेयर ग्रोथ में तेजी से सुधार होता है.
अर्जुन तेलहेयर ग्रोथ के लिए अर्जुन तेल भी आपके लिए लाभकारी हो सकती है. यह बालों को मजबूत बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं.
इन तेलों को इस्तेमाल करने का तरीका
- इन तेलों में से किसी भी तेल को स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें.
- तेल को बालों में 1-2 घंटे के लिए लगा रहने दें, या फिर रात भर के लिए लगाकर छोड़ सकते हैं.
- फिर गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से हेयरवॉश कर लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं