
गुड़ी पड़वा के लिए 10 मैसेज
नई दिल्ली:
भारतीय कैलेंडर के हिसाब से चैत्र महीने के नवरात्रे के पहले दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में गुड़ी पड़वा के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जाता है. गुड़ी का अर्थ होता है विजय. इस नाम से जुड़ी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान श्री राम ने लंकेश पर विजय पाई थी. इसी खुशी के चलते हर घर में गुड़ी यानी विजय ध्वज लहराया जाता है. वहीं, इसके अलावा इस नववर्ष से जुड़ी कई और मान्यताएं भी प्रचलित हैं जैसे आज ही के दिन ब्रह्माजी ने इस संसार की रचना की थी. आज ही के दिन सतयुग का आरंभ हुआ था. इसीलिए गुड़ी पड़वा के इस दिन को हिंदु वर्ष के पहले दिन की तरह मनाया जाता है.
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, जानें इन 9 दिनों में पूजी जाने वाली सभी माताओं के नाम और उनका महत्व
अब इतने महत्वपूर्ण दिन पर एक-दूसरे को बधाई देना तो बनता है. जिस तरह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को साल का पहला दिन यानी न्यू ईयर की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. ठीक इसी तरह हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज से नए वर्ष की शुरुआत होती है. इस खास दिन के लिए यहां 10 मैसेज दिए जा रहे हैं, इन्हें भेज आज ही सबको नए साल की बधाई दें.
मां दुर्गा के 108 नाम, इसके साथ जानें हर रूप का अर्थ
नया दिन, नई सुबह
चलो मनाए एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ
हैपी गुड़ी पड़वा

पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नए वर्ष का इंतज़ार
लाए खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से शुरुवात
हैपी गुड़ी पड़वा

वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
हैपी गुड़ी पड़वा

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आयो मिले सब
गले और मनाएं गुड़ी पड़वा
हैपी गुड़ी पड़वा

खुदा करे नया साल आपके पास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए
आप नए साल में कुवांरे ना रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए
हैपी गुड़ी पड़वा

घर में आए शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
है सबको नवीन वर्ष की बधाई
हैपी गुड़ी पड़वा

हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत
कोयल गाए हर डाल- डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हैपी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़-पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैपी गुड़ी पड़वा

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगौर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हैपी गुड़ी पड़वा

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शौहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
हैपी गुड़ी पड़वा

देखें वीडियो - महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, जानें इन 9 दिनों में पूजी जाने वाली सभी माताओं के नाम और उनका महत्व
अब इतने महत्वपूर्ण दिन पर एक-दूसरे को बधाई देना तो बनता है. जिस तरह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को साल का पहला दिन यानी न्यू ईयर की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. ठीक इसी तरह हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज से नए वर्ष की शुरुआत होती है. इस खास दिन के लिए यहां 10 मैसेज दिए जा रहे हैं, इन्हें भेज आज ही सबको नए साल की बधाई दें.
मां दुर्गा के 108 नाम, इसके साथ जानें हर रूप का अर्थ
नया दिन, नई सुबह
चलो मनाए एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ
हैपी गुड़ी पड़वा

पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नए वर्ष का इंतज़ार
लाए खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से शुरुवात
हैपी गुड़ी पड़वा

वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
हैपी गुड़ी पड़वा

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आयो मिले सब
गले और मनाएं गुड़ी पड़वा
हैपी गुड़ी पड़वा

खुदा करे नया साल आपके पास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए
आप नए साल में कुवांरे ना रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए
हैपी गुड़ी पड़वा

घर में आए शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
है सबको नवीन वर्ष की बधाई
हैपी गुड़ी पड़वा

हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत
कोयल गाए हर डाल- डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हैपी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़-पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैपी गुड़ी पड़वा

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगौर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हैपी गुड़ी पड़वा

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शौहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
हैपी गुड़ी पड़वा

देखें वीडियो - महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं