विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

इन 2 DIY ग्रीन टी फेसमास्क से अपनी स्किन को दोबारा बनाएं फ्रेश और ग्लोइंग

Green Tea DIY Face Mask: मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटा देती है और पोर्स को खोल देती है, ताकि ग्रीन टी को आपकी त्वचा सोख सके. इसके साथ ही यह एक क्लीयर बेस छोड़ती है, जो एक्सेस ऑयल को सोख लेता है.

इन 2 DIY ग्रीन टी फेसमास्क से अपनी स्किन को दोबारा बनाएं फ्रेश और ग्लोइंग
Green Tea for Skin: ये 2 DIY मास्क हैं त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद.
नई दिल्ली:

Green Tea for Skin: अगर आप कभी डायट पर रहीं हैं तो आपको ग्रीन टी के बेनेफिट्स के बारे में पहले से ही जानकारी होगी और अगर आपको ग्रीन टी बहुत ज्यादा पसंद है तो आप यह भी जानती होंगी कि शरीर के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी यह कितनी लाभकारी है. कई सारे देशों में महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करती हैं. यह न केवल बढ़ती उम्र के साइन्स को रोकती है बल्कि ग्रीन टी की खूबियां भी आपकी त्वचा सोख लेती है. 

इस वजह से अपने इस आर्टिकल में हम आपके लिए ग्रीन टी के कुछ बेहद असरदार DIY फेसपैक लाए हैं. इन फेसपैक्स को घर में बनाना बेहद ही आसान है और आप लॉकडाउन के इस वक्त में अपनी त्वचा के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. 

1. मुल्तानी मिट्टी और ग्रीन टी

इसके लिए आपको चाहिए-
2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
3-4 टेबलस्पून ग्रीन टी

कैसे बनाएं मास्क
- एक स्मूथ पेस्ट बनने तक एक बाउल में दोनों इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करें.
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- एक बार सूख जाने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. 

इस मास्क के फायदे
मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटा देती है और पोर्स को खोल देती है, ताकि ग्रीन टी को आपकी त्वचा सोख सके. इसके साथ ही यह एक क्लीयर बेस छोड़ती है, जो एक्सेस ऑयल को सोख लेता है. आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं.

2. ड्राय स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फेसमास्क

इसके लिए आपको चाहिए-
- 1 टेबलस्पून शहद
- 2 टेबलस्पून ग्रीन टी

कैसे बनाए फेस पैक
- एक बाउल में दोनों इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर लें. 
- अब इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो इससे अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए मसाज भी कर सकते हैं. 
- अब अपने मुंह को ठंडे पानी से धो लें और बची हुई ग्रीन टी का इस्तेमाल टोनर के रूप में करें. 

इसके फायदे
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो आपकी त्वचा को मोइश्चराइज करता है. जब आप इसका इस्तेमाल ग्रीन टी के साथ करती हैं तो यह कई तरह से आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होता है और आपको सोफ्ट और ग्लोइंग स्किन देता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com