विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2022

Grandparents' Day 2022: अपने दादा-दादी को भेजें ग्रैंडपैरेंट्स डे पर ये मैसेज, आपका प्यार देखकर ही भर जाएगा उनका दिल 

Grandparents' Day 2022: आपके दादा-दादी आपसे जितना प्यार करते हैं उतना ही लगाव आपको भी उन्हें अपने मैसेजेस और विशेज से महसूस कराना चाहिए. दूर रहते हुए भी उनके चेहरों पर खुशी छा जाएगी.  

Grandparents' Day 2022: अपने दादा-दादी को भेजें ग्रैंडपैरेंट्स डे पर ये मैसेज, आपका प्यार देखकर ही भर जाएगा उनका दिल 
Happy Grandparents' Day Messages: इन विशेज को भेज कर दादा-दादी से कहें हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे. 

Grandparents' Day 2022: दादा-दादी बिना किसी दोराय हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, लेकिन बड़े होते-होते बच्चे अक्सर दादी की कहानियां भी भूल जाते हैं और दादाजी की छड़ी बनकर यहां-वहां घूमना भी. हर साल दादा-दादी (Grandparents) के इस प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए सितंबर के दूसरे रविवार के दिन इस ग्रैंडपैरेंट्स डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 11 सितंबर के दिन पड़ रहा है. चाहे आप अपने दादा-दादी से दूर ही क्यों ना हों लेकिन कुछ प्यारभरे संदेश (Messages) भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं और उनके साथ बिताया हर एक पल आपके लिए कितना खास रहा है. 

Grandparents' Day 2022: दादा-दादी के प्रति बच्चों में इस तरह लाएं लगाव की भावना, रिश्तों में भर जाएंगे नए रंग 

ग्रैंडपैरेंट्स डे के संदेश और विशेज | Grandparents' Day Messages And Wishes 

आपके आशीर्वाद से हर कमाना पूरी हो जाती है,
आपके साथ से जीवन की हर खुशी दोगनी हो जाती है. 

हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 


ये दुनिया जब फेंकती है हम पर जाल,
तब आप आते हो दादा-दादी जी हमें बचाने हर हाल. 
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 

पापा की मार से बचाने वाले,
मां की फटकार पर समझाने वाले,
मेरे दादा-दादी हैं प्यारे और भोले-भाले. 
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 


आपके जीवन में कभी गम न हो,
आपकी आंखें कभी नम न हों,
बस हर पल आप हंसते रहो,
ऐसा आपके जीवन का हर दिन हो दादा-दादी. 
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 

0g25ui4


वो दूर रहते हैं, पर दिल के पास हैं,
मेरे लिए मेरे दादा-दादी बहुत खास हैं. 
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 


खुशियों की छांव हो, मेरे दादी-दादू का नाम हो,
उनकी झोली में दुनिया भर का सम्मान हो. 
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 


माता –पिता का तो सिर पर बस हाथ है काफी,
पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही है काफी.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 

दुःख का बादल उनकी वजह से घर से दूर होता है
किसी ने सच ही कहा है,
घर में बुज़ुर्ग का होना भी जरूरी होता है. 
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 

grandparents

Photo Credit: iStock

घरों के संस्कार घर के बच्चों से कभी अलग नहीं होते
जिन घरों में बच्चें दादा दादी की छत्र छाया में हैं पलते.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 

दादा-दादी को सहारा नहीं देना
दादा दादी का सहारा बनना है.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 


उस घर की छत कभी कमजोर नहीं होती
जिसके घर की नींव बुज़ुर्ग बने रहते हैं.

हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे! 

ब्रह्मास्‍त्र पब्लिक रिव्‍यू : रणबीर और आलिया की फिल्‍म देखकर निकले दर्शक क्‍या बोले 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com