विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

पेंसिल हील्स पहन लड़की शानदार तरह से फुटबॉल खेलती आई नजर, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान

वीडियो में यह लड़की प्रोफेनल्स की तरह फुटबॉल को जगल कर रही है. सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस लड़की की स्किल्स को देख काफी इंप्रेस हैं.

पेंसिल हील्स पहन लड़की शानदार तरह से फुटबॉल खेलती आई नजर, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

फुटबॉल (Football) एक ऐसा खेल जिसे दुनियाभर के अधिकतर देशों में पसंद किया जाता है. फुटबॉल प्लेयर मेस्सी और रोनाल्डो को कई देशों के लोग पसंद करते हैं और बच्चों के लिए तो वो किसी हीरो से कम नहीं है. इस खेल को पसंद करने का एक कारण यह भी है कि इसे खेलने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक बॉल की जरूरत होती है. इसके अलावा आपको किसी दूसरे इक्विपमेंट की जरूरत नहीं होती.

हालांकि, फुटबॉलर हमेशा बेस्ट जूतों में नजर आते हैं, खासकर जब वो फील्ड में होते हैं. अगर हम आपके कहें कि एक लड़की 4 इंच की पेंसिल हील्स में शानदार फुटबॉल खेलते हुए नजर आई तो क्या आपको हमारी बात पर विश्वास होगा? अगर नहीं तो आप खुद इस वीडियो को देखें. वीडियो में एक लड़की हील्स में शानदार फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रही है.

वीडियो में यह लड़की प्रोफेनल्स की तरह फुटबॉल को जगल कर रही है. सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस लड़की की स्किल्स को देख काफी इंप्रेस हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर स्यून नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ''क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी को इस वीडियो का 24 घंटों में जवाब देना होगा.''

वीडियो में महिला अलग-अलग तरह से बॉल के साथ जगलिंग करते हुए दिखाई दे रही है. कभी स्कैव्ट करते हुए, कभी पुशअप्स करते हुए. खड़े होकर और इस वीडियो में लड़की ने एक बार भी बॉल को जमीन से टच नहीं होने दिया. 

सोशल मीडिया पर लड़की के इस वीडियो को देख लोग अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं.

 तो लड़की की इन स्किल्स के बारे में आपका क्या खयाल है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: