विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

Friendship Day 2021: इन पांच खूबियों से होती है अच्छे दोस्त की पहचान

Friendship Day 2021: दोस्तों की हर आदत सिर आंखों पर होती है, बस कुछ खास खूबियां होती है जो सीधा दिल में उतर जाती हैं. आज हम आपको बेस्ट फ्रेंड की उन्हीं 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Friendship Day 2021: इन पांच खूबियों से होती है अच्छे दोस्त की पहचान
Friendship Day 2021: इन पांच खूबियों से होती है अच्छे दोस्त की पहचान
नई दिल्ली:

Friendship Day 2021:  दोस्ती बेहद खूबसूरत और खास रिश्ता होता है. हंसी मजाक और ढेर सारी मस्ती इस रिश्ते की जान होती है. परिवार रिश्तेदार तो हमें ईश्वर से मिलते हैं लेकिन दोस्त हम खुद चुनते है अपनी पसंद से. यही वजह है कि जो बातें हम अपने परिवार से शेयर नहीं कर पाते, वो सब हम बगैर सोचे समझे अपने दोस्तों के साथ बांट सकते हैं. वैसे तो दोस्त कई होते हैं लेकिन जब अच्छे दोस्तों की बात आती है तो चंद नाम ही सामने आते हैं. दोस्तों की हर आदत सिर आंखों पर होती है, बस कुछ खास खूबियां होती है जो सीधा दिल में उतर जाती हैं. आज हम आपको बेस्ट फ्रेंड की उन्हीं 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1.सही रास्ता दिखाते हैं

जो मुसीबत में हमारा साथ दें वही सच्चा दोस्त कहलाता है. अगर दोस्त मुसीबत में साथ देते हैं तो मुसीबत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है. एक अच्छा दोस्त हमेशा आपको सही रास्ता दिखाता है. आपको गलत संगत से बचाता है, यही सच्चे दोस्त की पहचान है.

2. दोस्त की मदद के लिए हर वक्त तैयार

एक अच्छा दोस्त निस्वार्थ भाव से अपने दोस्त की मदद करने के लिए हर वक्त खड़ा रहता है. अगर आपका दोस्त अपना फायदा या नुकसान देखे बिना आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है तो मान लीजिए वह आपका सबसे अच्छा दोस्त है.

3. अच्छा दोस्त आपको प्रेरित करेगा निराश नहीं

किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है. परिवार के साथ वो आपके अच्छे दोस्त ही होते हैं जो आपको प्रेरित करने का काम करते हैं. जो आपका सबसे अच्छा दोस्त होगा वो आपको खुद पर यकीन करना सिखाएगा आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट करेगा.

4. दूसरों से नहीं करते आपकी बुराई

आपके अच्छे दोस्त ना तो कभी किसी के सामने आपकी बुराई करते हैं और ना ही किसी से आपकी बुराई सुन सकते हैं. अगर उन्हें कभी कोई बात आपकी बुरी लगती है तो वो सीधे आपसे बात कर प्रॉब्लम को सुलझाने की कोशिश करते हैं. 

5.भरोसा करते हैं

अगर वो आपका सबसे अच्छा दोस्त है तो वो आप पर आंख बंद करके भरोसा करेगा. यही नहीं आपको भी अपने दोस्त की हर बात पर यकीन होगा. वैसे तो हर रिश्ता भरोसे की नींव पर टिका रहता है लेकिन दोस्ती में भरोसे की खास जगह है. दोस्त वो होता है जो आपकी खामोशी को भी समझ सके.दोस्तों के बीच आपसी समझ बेहद जरूरी है. यही आपके अच्छे दोस्त की पहचान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com