विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

अपने चेहरे के अनुसार चुनें हेयरस्टाइल, ये रहे 5 टॉप haircut आइडिया

Haircut according face : यहां पर हम चेहरे के अनुसार बालों की कटिंग कराने के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने व्यक्तित्व को नया आयाम दे सकती हैं, फिर देखिए कैसे लोग बस आपके बारे में ही बात करते हैं.

अपने चेहरे के अनुसार चुनें हेयरस्टाइल, ये रहे 5 टॉप haircut आइडिया
Oval shape में आप अपने हेयर कट को लॉन्ग और शॉर्ट दोनों रख सकती हैं.

Female Hairstyle : चेहरे की खूबसूरती बालों से होती है इसलिए चाहे महिला हो पुरुष दोनों ही अपने बालों को संवारने में लगे रहते हैं. महिलाएं तो खासतौर से अपने बालों का ध्यान रखती हैं इसके लिए वो अच्छे से अच्छे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनके बालों की चमक बनी रहे. इसके अलावा वह अपने बालों को आकर्षक बनाने के लिए समय समय पर हेयरकट (haircut) लेती रहती हैं. लेकिन कुछ लड़कियां व महिलाएं दूसरे की देखा देखी में ऐसा हेयरस्टाइल करा लेती हैं, जो उनके फेस पर सूट नहीं करता है. ऐसे में आपको अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखते हुए बालों की कटिंग करानी चाहिए ताकि आप स्टाइलिश लगें. तो चलिए जानते हैं किस शेप के लोग कैसा हेयरकट लें.

चेहरे के आकार के अनुसार हेयरकट

- जिनका चेहरा दिल के आकार का होता है वो जब भी कोई हेयरकट कराएं कंधे से थोड़े ऊपर हों. और इन बालों में मीडियम कर्ल टच दे दें ताकि ये बाउंसी लगें देखने में. यह आपके पतले चेहरे को भरने का काम करेगा.

- वहीं जिन लोगों का चेहरे ओवल शेप का होता है उन्हें हेयरस्टाइल को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कोई भी हेयरकट लेंगे सूट ही करेगा. ओवेल शेप वाले बालों को जैसा रखना चाहते हैं रख सकते हैं छोटा लंबा वो खूबसूरत ही लगेंगी. 

- जिन लड़कियों का फेस स्क्वायर शेप में है उन्हें स्टेप कट लेना चाहिए उनके बाल में जितनी लेयरिंग रहेगी उतना अच्छा होगा. इस शेप वाली लड़कियों को अपने बालों को साइड पार्टीशन में रखना चाहिए. यह उन पर ज्यादा जचता है. आप बालों को थोड़ा बाउंसी भी बना सकती हैं. 

- राउंड फेस शेप वाली लड़कियों को अपने बालों को आगे की तरफ थोड़ा छोटा पीछे की लेंथ लंबी रखनी चाहिए. इससे उनका चेहरा अच्छे ढ़ंग से बैलेंस होगा. इससे आपके चेहरा लंबा और शार्प नजर आएगा. जब आपके सामने के बाले फेस पर आएंगे तो चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

- डायमेंड फेस शेप वाली महिलाओं को अपने बालों को छोटा रखना चाहिए. इससे उनके फेस के फीचर अच्छे से उभर के आएंगे. आपको शोल्डर या कॉलर बोन तक हेयरकट लेना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com