कृषि कानूनों (Farm Laws ) के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आज उनकी सरकार के साथ छठे दौर की बातचीत होनी थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की लगातार मांग कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा और यूपी तक से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन करने के लिए आए हैं. सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसान कैंप लगाकर बैठे हैं. वे अपने साथ हफ्तों तक चलने के लिए पर्याप्त राशन भी लाए हैं. किसानों के सामान में रोटी (Roti machine) बनाने वाली एक खास मशीन भी शामिल है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और हो भी क्यों न. ये मशीन है ही इतनी खास.
सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, पिछले 10 दिनों से बैठे थे धरने पर
दरअसल, किसान आंदोलन में एक विशाल रोटी मशीन भी आई है. जो एक घंटे में 2000 रोटियां बना सकती है. ये मशीन इस समय किसानों के लिए बड़ी मददगार साबित हो रही है. किसान इसकी मदद से भी बड़ी मात्रा में रोटी बनाकर अपना पेट भर रहे हैं. यह मशीन सिर्फ किसान आंदोलन में ही काम नहीं आ रही बल्कि यह मशीन अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के साथ ही अन्य गुरुद्वारों के लंगर में भी रोटी बनाने के काम आती है. इस मशीन से लंगर में सैकड़ों लोगों के लिए रोटियां बनाईं जाती हैं. आप खुद भी इस रोटी मशीन का वीडियो देख सकते हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली से सटी सीमाओं पर विभिन्न इलाकों में सैकड़ों किसान पिछले 14 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. वे अपने साथ बड़ी मात्रा में राशन, तेल व अन्य खाने पीने की चीजें लेकर आए हैं. किसानों का सहयोग करने के लिए कई अन्य संगठन और लोग भी बॉर्डर इलाकों में पहुंचकर उनकी मदद कर रहे हैं. ये लोग किसानों को जरूरी चीजों जैसे दवा और समय-समय पर चाय, पानी की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं.
किसान संगठनों से छठे दौर की बातचीत से पहले मोदी सरकार के रुख में बदलाव नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं