Eid 2020: रमज़ान (Ramzan) का महीना खत्म होने के बाद ईद (Eid) मनाई जाती है, जिसे मीठी ईद (Meethi Eid) या ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) के नाम से जाना जाता है. इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए ईद सबसे बड़ा त्योहार है. यही वजह है कि इसकी तैयारियां भी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर तरह-तरह के पकवान बनाने की तैयारी की जाती है. जमकर खरीददारी भी होती है. ईद का मौका महिलाओं के लिए सजने-संवरने का दिन भी होता है. महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं. यही वजह है कि बाजारों में मेहंदी लगाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलती हैं. हालांकि इस बार कोरोनावायरस के चलते कई जगहों पर अब भी लॉकडाउन है और मेहंदी की दुकानें खुली हुई नहीं हैं. लेकिन निराशा होने की जरूरत नहीं हैं. यहां पर हम आपको मेहंदी लगाने के ऐसे वीडियो दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप बेहद आसानी से अपनी हथेलियों को सजा पाएंगी.
बहरहाल, हमें उम्मीद है कि इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस से आपको घर पर ही मेहंदी लगाने में जरूर मदद मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं