
मछली का सेवन बच्चों का आईक्यू बढ़ाने में मददगार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओमेगा-3 एस से भरपूर मछली
मछली खाने के आए अच्छी नींद
आईक्यू बढ़ाने में मददगार मछली
जानिए बच्चों को Fish खिलाने से क्या होता है फायदा और क्या है नुकसान
अगर आप भी अपने बच्चों को इन लेवल तक लाना चाहते हैं तो उनकी डाइट में मछली शामिल करें. जी हां. हाल ही में हुई रिसर्च में यह पाया गया कि बच्चों के मछली नहीं खाने वाले या कभी-कभी खाने वाले बच्चों की तुलना में सप्ताह में एक बार मछली खाने वाले बच्चे अच्छी नींद लेते हैं और उनका आईक्यू औसत की तुलना में चार अंक ज्यादा होता है.
एलर्जी और अस्थमा से रखना है बच्चों को दूर तो उन्हें खिलाएं बादाम, मछली और सोयाबीन
जिन बच्चों के भोजन में मछली कभी-कभी शामिल होती है उनमें यह स्कोर 3.3 अंक ज्यादा होता है. इसके अतिरिक्त ज्यादा मछली का सेवन कुछ नींद संबंधी दिक्कतों से जुड़ा है, जिसके बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे बेहतर नींद आती है.
विश्व का सबसे वजनी 'बोनी फिश' जापान में मिला, वजन 2300 किलोग्राम
पहले के शोध बताते हैं कि यह ओमेगा-3 एस से जुड़ा हुआ है. ओमेगा-3 एस कई तरह की मछलियों में पाया जाता है. इससे बुद्धिमत्ता में सुधार होता है साथ ही यह बेहतर नींद लाने में कारगर है.
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एड्रियन राने ने कहा, "नींद की कमी असामाजिक व्यवहार से जुड़ी है. हमने पाया है कि यह ओमेगा-3 असामाजिक व्यवहार को घटाता है, इसके लिए मछली जिम्मेदार है."
INPUT - IANS
देखें वीडियो - मुंबई के जुहू में समंदर किनारे पहुंची बड़ी मछली, देखने के लिए उमड़ी भीड़
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं