
इन 3 Steps से कम करें अपना पेट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैलोरी कम खाएं
प्रोटीन ज़्यादा खाएं
रेगुलर एक्सरसाइज़ करें
अब खाना खाने के बाद नहीं फूलेगा पेट, अगर अपनाएंगे ये 5 तरीके
1. कैलोरी कम खाएं
कैलोरी तभी खाएं जब आप रेगुलर एक्सरसाइज़ पर हों. लोअर फैट कम करने का सबसे बेस्ट तरीका है कैलोरी कम लेना. इसके लिए डार्क चॉकलेट, किशमिश, केक, ब्रेड, चावल, आलू, ड्राय फ्रूट्स, चीज़ जैसी चीज़ों को कम खाएं और खाने के बाद या अगले दिन एक्सरसाइज़ करें. कुछ लोग एक्सरसाइज़ की जगह कैलोरी खाने के बाद कुछ घंटों का गैप दे देते हैं. उन्हें लगता है कि भूखे रहने से कैलोरी खुद ही बर्न हो जाएगी, लेकिन ऐसा नही हैं. इसीलिए इन्हें कम खाएं और रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें.

ये हैं Breast Milk बढ़ाने के 6 नैचुरल तरीके
2. प्रोटीन खाएं
ओवरइटिंग से खुद को बचाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है प्रोटीन खाएं. प्रोटीन से भरपूर फूड आपकी छोटी-छोटी भूख को कंट्रोल करते हैं और फालतू खाने से रोकते हैं. इतना ही नहीं प्रोटीन आपके पेट में मौजूद फालतू कैलोरीज़ को भी बर्न करता है. प्रोटीन से भरपूर फूड में थर्मिक इफेक्ट खाने को अच्छी तरह पचाता है. इसीलिए चिकन, बीन्स, दूध, अंडे, सोयोबीन आदि को अपनी डाइट में शामिल करें.

क्या होता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन? जानिए इससे निपटने के 5 आसान तरीके
3. एक्सरसाइज़
कैलोरी खाने के बजाय बर्न करें. ऊपर दिए गए कैलोरी से भरपूर खानों को कम करने के साथ-साथ ज़रूरी है बॉडी को एक्टिव रखें. कम से कम 10 मिनट खुद की हेल्थ पर दें. योगा करें, जिम जाएं, अगर वक्त ना हो तो अपने पूरे दिन के रूटीन में बॉडी को एक्टिव रखने वाली चीज़ें शामिल करें. जैसे सीढ़ियां चढ़ना, वॉक करना या स्ट्रेचिंग करना.

देखें वीडियो - फैटी लीवर की समस्या और इसका इलाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं