विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

भरपूर खाएं और इन 3 Steps से कम करें अपना मोटा पेट

लोअर फैट की वजह से सबसे ज़्यादा खराब होती हैं आपकी पैंट या जींस, आपके पेट पर जमा वो फैट पूरी फीटिंग को खराब कर देता है.

भरपूर खाएं और इन 3 Steps से कम करें अपना मोटा पेट
इन 3 Steps से कम करें अपना पेट
नई दिल्ली: कोई नहीं चाहता कि उसका पेट मोटा हो. ये ना सिर्फ लुक को खराब करता है बल्कि कई बीमारियों का घर भी बन जाता है. मोटा पेट उन लोगों पर और भी बुरा लगता है जिनकी पूरी बॉडी में पेट के अलावा कहीं और फैट ना हो. लोअर फैट की वजह से सबसे ज़्यादा खराब होती हैं आपकी पैंट या जींस, आपके पेट पर जमा वो फैट पूरी फीटिंग को खराब कर देता है. कई लोगों में ये फैट पूरे दिन एक कुर्सी पर बैठने की वजह से होता है तो कई लोगों में ये खराब डाइट की वजह से होता है. नीचे जानिए अपने लोअर फैट को कम करने के तीन असरदार तरीके. 

अब खाना खाने के बाद नहीं फूलेगा पेट, अगर अपनाएंगे ये 5 तरीके

1. कैलोरी कम खाएं
कैलोरी तभी खाएं जब आप रेगुलर एक्सरसाइज़ पर हों. लोअर फैट कम करने का सबसे बेस्ट तरीका है कैलोरी कम लेना. इसके लिए डार्क चॉकलेट, किशमिश, केक, ब्रेड, चावल, आलू, ड्राय फ्रूट्स, चीज़ जैसी चीज़ों को कम खाएं और खाने के बाद या अगले दिन एक्सरसाइज़ करें. कुछ लोग एक्सरसाइज़ की जगह कैलोरी खाने के बाद कुछ घंटों का गैप दे देते हैं. उन्हें लगता है कि भूखे रहने से कैलोरी खुद ही बर्न हो जाएगी, लेकिन ऐसा नही हैं. इसीलिए इन्हें कम खाएं और रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें.
 
ddark
 
ये हैं Breast Milk बढ़ाने के 6 नैचुरल तरीके

2. प्रोटीन खाएं
ओवरइटिंग से खुद को बचाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है प्रोटीन खाएं. प्रोटीन से भरपूर फूड आपकी छोटी-छोटी भूख को कंट्रोल करते हैं और फालतू खाने से रोकते हैं. इतना ही नहीं प्रोटीन आपके पेट में मौजूद फालतू कैलोरीज़ को भी बर्न करता है. प्रोटीन से भरपूर फूड में थर्मिक इफेक्ट खाने को अच्छी तरह पचाता है. इसीलिए चिकन, बीन्स, दूध, अंडे, सोयोबीन आदि को अपनी डाइट में शामिल करें. 
 
chickeb

क्‍या होता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन? जान‍ि‍ए इससे न‍िपटने के 5 आसान तरीके

3. एक्सरसाइज़
कैलोरी खाने के बजाय बर्न करें. ऊपर दिए गए कैलोरी से भरपूर खानों को कम करने के साथ-साथ ज़रूरी है बॉडी को एक्टिव रखें. कम से कम 10 मिनट खुद की हेल्थ पर दें. योगा करें, जिम जाएं, अगर वक्त ना हो तो अपने पूरे दिन के रूटीन में बॉडी को एक्टिव रखने वाली चीज़ें शामिल करें. जैसे सीढ़ियां चढ़ना, वॉक करना या स्ट्रेचिंग करना.   
 
exersize


देखें वीडियो - फैटी लीवर की समस्या और इसका इलाज​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
भरपूर खाएं और इन 3 Steps से कम करें अपना मोटा पेट
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com