विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

Diwali Wishes: दीपावली के शुभ दिन पर अपने सभी करीबियों को भेजें शुभकामनाएं, कहिए दिल से हैप्पी दीवाली

Diwali 2022: दीवाली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देने और पाने की भी अलग ही खुशी होती है. आप भी अपने दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों की दीवाली खास बना सकते हैं इन मैसेजेस के जरिए. 

Diwali Wishes: दीपावली के शुभ दिन पर अपने सभी करीबियों को भेजें शुभकामनाएं, कहिए दिल से हैप्पी दीवाली
Happy Diwali: इन प्यारभरे संदेशों से सबको दीजिए दीपावली की शुभकामनाएं. 

Diwali 2022: दीवाली का शुभ अवसर आ चुका है और हर तरफ रौशनी की बहार है. आप जिस ओर भी देखेंगे वहीं दीपावली (Dipawali) की धूम देखने को मिलेगी. बच्चे हों या बड़े, बूढ़े या जवान और अमीर या गरीब सभी के लिए दीवाली खुशियां लेकर आती है. इस दिन मन में बैर नहीं बल्कि हाथों में मिठाई लेकर सभी का स्वागत सत्कार किया जाता है. दीवाली पर लोग अपने घर-परिवार के साथ रहना और खुशियां बांटना पसंद करते हैं लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप अपने दोस्तों और सहकर्मियों को भूल जाएं. यहां आपके लिए दीवाली के कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश (Diwali Wishes) दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को हैप्पी दीवाली कह सकते हैं. 

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर ये 4 चीजें रखना माना जाता है शुभ, आती है सुख-समृद्धि

शुभ दीपावली के शुभकामना संदेश | Happy Diwali Messages and Wishes 

दीपों का यह पावन त्योहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो
ऐसी आये झूम के दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

tvo027v


मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

pc5g3meo


कुमकुम भरे कदमों से आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले अपार,
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार. 

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

रौशनी से घर आपका जगमगाए,
इस दीवाली आपके घर खुशियां अपार आएं .

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

hkeqchto


मां लक्ष्मी आपको बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता प्रदान करें!

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुए को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आंखों में छिपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाए,
पकड़ लो हाथ खेलें फिर से,
मोहल्ले का चक्कर एक लगाया जाए,
भूल जाएं गिले-शिकवे सब पुराने,
आओ मिलकर ये त्योहार मनाया जाए,
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

ul65ucio

धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो, उन्नति का ताज हो.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

सबको दीवाली की शुभकामनाएं
हमारी ओर से आपको लाखों दुआएं,
हर दिन हो आपका यादगार
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 


आई आई दीवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दीवाली की बधाई.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Watch : दिवाली से पहले अयोध्‍या में रंगीन रोशनी और लेजर शो ने किया मंत्रमुग्‍ध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं