कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले शायद ही लोग DIY यानी खुद से काम करने के मोड में गए होंगे. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से अधिकतर चीजें बंद हो जाने के कारण लोग घरों में केक बेक करने से लेकर खाना बनाने और यहां तक कि अपने बाल भी खुद ही काटने लगे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरे और वीडियो भी वायरल हुए जिनमें लोगों ने बताया कि किस तरह से वो अपने बाल सही तरह से नहीं काट पाए.
साथ ही अगर आप अकेले रहते हैं और बालों के बढ़ जाने की वजह से परेशान हैं तो आपके लिए देसी अंकल का यह जुगाड़ एक दम परफेक्ट है. साथ ही इस जुगाड़ से बाल काटते वक्त आपके फेल होने के चांस भी बहुत कम हैं और सबसे बड़ी बात, आप अपने बाल खुद काट सकते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बता रहा है कि यदि आपके पास ट्रिमर और कोई बाल काटने वाला न हो तो आप किस तरह से खुद ही अपने बाल काट सकते हैं. इसके लिए यह अंकल एक अखबार, एक कंघी, ब्लेड और पेपर क्लिप का इस्तेमाल करते हैं.
सबसे पहले वह एक अखबार को बीच में से काटते हैं और उसा एप्रेन बना कर पहन लेते हैं ताकि बाल उनके कपड़ों से न चिपके. इसके बाद वह बहुत ही आराम से बताते हैं कि कंघी, ब्लेड और पेपर क्लिक की मदद से कैसे बाल काटे जा सकते हैं.
This is some next level jugaad pic.twitter.com/koNq5DildI
— Anup Kaphle (@AnupKaphle) May 17, 2020
सोशल मीडिया पर लोग अंकल के इस DIY तरीके को काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं.
I tried this and it works
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) May 18, 2020
Oh wow, great
— Asmita Pradhan (@apsster) May 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं