विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड के पड़ोसियों को इम्‍प्रेस करने के लिए लड़के ने पहन ली यूनिफॉर्म, BSF अफसर बताकर झाड़ने लगा रौब

शख्‍स वर्दी पहनकर कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर किए गए इंतजामों का दौरा करने के लिए बदरपुर भी पहुंच गया. और तो और उसने पुलिसवालों को बदइंतजामी के लिए फटकार भी लगाई. 

लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड के पड़ोसियों को इम्‍प्रेस करने के लिए लड़के ने पहन ली यूनिफॉर्म, BSF अफसर बताकर झाड़ने लगा रौब
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

दक्षिण पूर्वी दिल्‍ली के रहने वाला 29 वर्षीय गौरव मिश्रा बॉर्डर सिक्‍यूर‍िटी फोर्स (BSF) में अफसर बनना चाहता था. हालांकि वह प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाया, लेकिन उसने अपने घरवालों से झूठ बोला कि वो अफसर बन गया है. यही नहीं उसने अपने लिए बीएसफ की यूनिफॉर्म सिलवाई और ऐसे दिखाने की कोशिश करने लगा जैसे उसका सलेक्‍शन हो गया है और उसने नौकरी ज्‍वॉइन कर ली है. 

टाइम्‍स ऑफि इंडिया की खबर के मुताबिक, गौरव अपने और अपनी गर्लफ्रेंड की कॉलोनी के लोगों को इम्‍प्रेस करने के लिए अकसर यूनिफॉर्म पहनकर चक्‍कर लगाया करता था. यही नहीं वह वर्दी पहनकर कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर किए गए इंतजामों का दौरा करने के लिए बदरपुर भी पहुंच गया. और तो और उसने पुलिसवालों को बदइंतजामी के लिए फटकार भी लगाई. 

लेकिन जब उससे आईकार्ड दिखाने के लिए कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया. उसका दावा था कि वह बीएसफ में अस्स्टिेंट कमांडेंट है और उसे राष्‍ट्रपति भवन की तरफ से ड्यूटी पर भेजा गया है. लेकिन वह अपनी यूनिट के बारे मे कोई जानकारी नहीं दे पाया. 

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने डीसीपी केआर मीना के हवाले से लिखा है, "गिरफ्तार किए गए शख्‍स ने अपने पिता से भी झूठ बोला था कि उसने बीएसफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट का एंट्रेंस एग्‍जाम पास कर लिया है. उसने खानपुर के टिगरी कैंप से यूनिफॉर्म खरीदी थी." 

बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि गौरव एक कॉल सेंटर में काम करता है. 

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि झूठ बोलकर आप लोगों को बेवकूफ तो बना सकते हैं लेकिन कहीं पहुंच नहीं पाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि आज के युवा इस बात को समझें और अपनी योग्‍यता के अनुसार करियर बनाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड के पड़ोसियों को इम्‍प्रेस करने के लिए लड़के ने पहन ली यूनिफॉर्म, BSF अफसर बताकर झाड़ने लगा रौब
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com