काले होंठों को बनाएंगे गुलाबी, ये आसान 5 घरेलू Tips

लड़कियां बेशक काले होंठों को कुछ देर मेकअप से छिपा लें, लेकिन लड़कों या आदमियों के लिए इन्हें छिपाना मुश्किल हो जाता है.

काले होंठों को बनाएंगे गुलाबी, ये आसान 5 घरेलू Tips

काले होंठों को गोरा करने के उपाय

खास बातें

  • बादाम का तेल लगाएं
  • हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं
  • होंठ पर चुकंदर रगड़ें
नई दिल्ली:

काले होंठ कई बार शर्मिंदा कर देते हैं. डस्की या सांवली त्वचा वालों के काले होंठ लोगों को ना दिखें, लेकिन गोरे लोगों के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी है. जिस तरह आंखों के काले घेरे चेहरे का लुक खराब करते हैं ठीक वैसे ही काले होंठ भी सुंदरता बिगाड़ देते हैं. लड़कियां बेशक इसे कुछ देर मेकअप से छिपा लें, लेकिन लड़कों या आदमियों के लिए इन्हें छिपाना मुश्किल हो जाता है. यहां आपको 5 आसान टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं. 

आपका चेहरा देता है ये 7 चेतावनियां, इग्‍नोर करना पड़ सकता है भारी

1. चुकंदर रगड़ें
हफ्ते में दो से तीन बार चुकंदर से अपने होंठों की मालिश करें. इसके लिए एक स्लाइस चुकंदर का लें और इसे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करें. सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए अपनाएं यह तरीके, होगा जबरदस्त फायदा

2. बादाम का तेल
आंखों के काले घेरे को ठीक करने के लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है. ठीक ऐसे ही इससे काले होंठों से भी राहत मिल सकती है. इस तेल की 2 से 3 बूंद लेकर रोज़ाना रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करें. सुबह धो लें. बादाम खाने के नुकसान: पेट में गैस और वजन बढ़ाए, दवाइयों पर असर करे कम

3. नींबू का रस
चेहरे के दाग-धब्बों से लेकर नाखूनों का पीलापन दूर करने तक, नींबू का रस बहुत काम आता है. ऐसे ही ये होंठों का कालापन भी दूर करता है. इसके लिए हफ्ते में 3 से 4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें. या फिर नींबू के छिलके को भी आप होठों पर रगड़ सकते हैं. इसके बाद मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं. ये है फटे होंठों की परेशानी को खत्म करने का सबसे आसान तरीका

4. हल्दी और मलाई
इसके मिश्रण को रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं. सुबह उठकर धो लें. हल्दी और मलाई के पेस्ट से आपको 1 हफ्ते में ही फर्क महसूस होगा. होंठ बनाए गुलाबी, झुर्रियां करे कम - ये हैं बेकिंग सोडा के 5 फायदे

5. शहद
शहद भी होंठों का कालापन दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए रोज़ाना रात को जरा-सा शहद अपने होंठों पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें. शादी से पहले होने वाली दुल्हन ज़रूर जानें ये 10 बातें 

लाइफस्टाइल की बाकि खबरें पढ़ें यहां

 देखें वीडियो - किडनी स्टोन का इलाज


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com