विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2021

dark circles home remedies : आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल्‍स से हैं परेशान ? इन घरेलू नुस्‍खों से झटपट हो जाएंगे दूर

डार्क सर्कल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे इंसान अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उम्र का दिखने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप डार्क सर्कल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

dark circles home remedies : आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल्‍स से हैं परेशान ? इन घरेलू नुस्‍खों से झटपट हो जाएंगे दूर
घरेलू उपाय से आप डार्क सर्कल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
नई दिल्‍ली:

dark circles home remedies : आपकी आंखें लाख खूबसूरत हों लेकिन अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाएं तो खूबसूरत आंखें भी अपनी जादू नहीं दिखा पातीं. कोई नहीं चाहता कि उसकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल आएं. ऐसा होना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता, क्योंकि इनसे छुटकारा पाना मुश्किल लगता है. डार्क सर्कल होने के कई कारण होते हैं जैसे  पोषक तत्वों का अभाव, लगातार कंप्यूटर के सामने बैठे रहना, नींद पूरी न होना, अत्याधिक तनाव और बीमारियां. डार्क सर्कल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे इंसान अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उम्र का दिखने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप डार्क सर्कल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

63t51kf8

  1. खीरे और पुदीने की पत्तियों को पीसकर आंखों के पास काले घेरे पर लगाएं, धीरे-धीरे ये ठीक होने लगेंगे.
  2. बादाम को रात भर पानी में भिगो दें फिर उसे पीस लें और उसमें नीबू का रस मिला लें, इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं, इनसे डार्क सर्कल कम होने लगते हैं.
  3. टमाटर की प्यूरी बना लें, इसमें थोड़ा सा बेसन और नीबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.
  4. कच्चे आलू को पीस लें, फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरे पर लगा लें, ये भी डार्क सर्कल के लिए बढ़िया उपाय है. 
  5. खीरे की एक स्लाइस लेकर आंखों के नीचे उभरे डार्क सर्कल पर लगाएं. डार्क सर्कल को दूर करने का ये एक रामबाण और आसान उपाय है. 
  6. अनार के छिलके का पेस्ट बना लें और  इसे डार्क सर्कल पर लगाएं, परेशानी दूर होने लगेगी.
  7. खीरे का जूस निकाल लें फिर इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर आंखों के ऊपर रखें. ऐसा करने पर डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे.
  8. रोज सोने से पहले दूध कॉटन में भिगो ले और इसे आंखों पर रखे दें. 10 मिनट रखने के बाद इसे हटा दें.
  9. रोज आप साफ पानी में गुलाब जल की बूंदें मिलाकर आंखें धोएं, ये उपाय असरदार है.
  10. कच्चे आलू को आंखों के ऊपर और निचले हिस्से पर लगाएं. डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Home Remedies For Dark Circles, Dark Circle Problem Solution, डार्क सर्कल के लिए घरेलू उपाय