विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2022

Dark circle से लेकर acne तक को ठीक करने में काम आती है ये Home remedy

Gharelu upay : हम भी आपको यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप डार्क सर्कल, पिंपल एक्ने जैसी कई स्किन रिलेटेड इश्यू से निजात पा सकती हैं.

Dark circle से लेकर acne तक को ठीक करने में काम आती है ये Home remedy

Home remedy for beauty : अपने चेहरे की त्वचा को लेकर लोग बहुत ज्यादा सजग रहते हैं. इसलिए वो अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर अपने चेहरे को पैंपर करते हैं. हम भी आपको यहां पर कुछ घरेलू उपाय (gharelu upay) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप डार्क सर्कल, पिंपल एक्ने जैसी कई स्किन रिलेटेड इश्यू (skin problem) से निजात पा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं दही का इस्तेमाल कैसे करें और इसके क्या फायदे हैं चेहरे पर.

चेहरे पर दही लगाने के फायदे | Benefits of dahi apply on face

ड्राई स्किन | Dry skin

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सूखी रहती है तो आप दही को मॉश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको दही में शहद मिलाकर फेस पर लगा लेना है पैक की तरह, फिर 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लेना है. ऐसा करने से चेहरे में नमी आएगी आपके.

डार्क सर्कल | Dark circle

अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो दही को आंखों के नीचे लगा लीजिए. फिर 10 मिनट के बाद साफ ठंडे पानी से धो लीजिए. ऐसा करने से पफीनेस भी कम होगा.

स्किन सॉफ्टनेस | Skin softness

इसको फेस पर लगाने से त्वचा बहुत मुलायम हो जाती है. सर्दियों के समय स्किन रुखे होने की प्रॉबल्म बहुत होती है ऐसे में ये घरेलू उपाय बहुत कारगर होता है. इसको लगाने से फेस बहुत मुलायम हो जाता है.

एक्ने करे दूर | Acne issue

दही लगाने से एक्ने की भी समस्या से राहत मिलती है. जो महिलाएं इससे जूझ रही हैं उन्हें दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर फेस को थोड़ी देर के लिए रब करना है. ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 बार करेंगी तो एक्ने से छुटकारा मिल जाएगा.


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com