विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट से सामने आई कियारा आडवाणी ये मजेदार Photo, आपने देखी क्या?

इस तस्वीर में कियारा और डब्बू दोनों ही पत्ते के पीछे छुपते हुए नजर आ रहे हैं. यहां आपको बता दें कि यह कियारा की फोटो का कॉन्सेप्ट था. 

डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट से सामने आई कियारा आडवाणी ये मजेदार Photo, आपने देखी क्या?
डब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

 बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने 2020 कैलेंडर शूट से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक मजेदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''बिलीव इन योअरसेल्फ''. दरअसल, इस तस्वीर में कियारा और डब्बू दोनों ही पत्ते के पीछे छुपते हुए नजर आ रहे हैं. यहां आपको बता दें कि यह कियारा की फोटो का कॉन्सेप्ट था. 

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की यह फोटो काफी चर्चाओं में रही थी और इसके लिए कियारा और डब्बू को काफी ट्रोल भी किया गया था. दरअसल, डब्बू रतनानी की इस तस्वीर पर ट्रोल करते हुए लोगों ने कहा था कि उन्होंने बाहर के फोटोग्राफर का आइडिया चुराते हुए यह तस्वीर क्लिक की है. 

हालांकि, इस पर डब्बू ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि 2001 में उन्होंने तबु की इसी तरह की तस्वीर ली थी. इसलिए उन्होंने खुद का ही आइडिया कॉपी किया है. 

अपने इस जवाब से डब्बू ने सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com