अहमदाबाद (Ahemdabad) की दूसरी कोरोनावायरस पॉजिटिव (Coronavirus +ve) मरीज सुमिति सिंह (Sumiti Singh) ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बोम्बे को दिए एक इंटरव्यू में इस बीमारी को लेकर बात की. सुमिति सिंह कुछ वक्त पहले ही फिनलैंड से लौटी थीं और वापस आने के कुछ दिन बाद ही उन्हें बुखार हो गया और बिना कोई लापरवाही किए उन्होंने खुद को घर में अलग से क्वारंटाइन कर लिया.
सुमिति ने कहा, ''जब घर आने के बाद मुझे हल्का बुखार हुआ तो मैंने खुद को अपने कमरे में आइसोलेट कर लिया''. हालांकि, उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बोम्बे को इससे पहले बताया था कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने हर तरह की सावधानी बरती थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोरोनावायरस हो गया. उन्होंने कहा, ''शुरुआत में मेरे डॉक्टर को लगा कि अचानक टैम्परेचर में बदलाव होने के कारण मुझे बुखार हुआ है लेकिन मैंने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया''.
सुमिति ने खुद को अपने घर के कमरे में आइसोलेट कर लिया, जहां घर के किसी भी सदस्य को आने की अनुमति नहीं थी. यहां तक कि उनके कमरे के बाहर एक टेबल रखा था, जहां उनका खाना रख दिया जाता था और वह खाना खाने के बाद बर्तन धो कर वापस उस टेबल पर रख देती थीं. हालांकि, कुछ ही दिनों में बीमारी के लक्षण बढ़ने लगे.
सुमिति ने कहा, ''मुझे अचानक खांसी हो गई और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. इसके बाद मैं अस्पताल गई और टेस्ट कराने के दो दिन बाद पता चला कि मुझे कोरोनावायरस है और मैं अहमदाबाद में इसकी दूसरी मरीज हूं''. उन्होंने आगे कहा, ''मैं उस वक्त काफी डर गई थी क्योंकि अपनी यात्रा के दौरान मैंने हर तरह से सावधानी बरती थी और मैं अधिक चिंतित अपने परिवार को लेकर थी''.
अस्पताल में किए गए इलाज की बात करते हुए सुमिति ने कहा, ''शुरुआत के दो दिन तक मैं काफी डरी हुई थी लेकिन फिर डॉक्टर्स और नर्स मेरे सुपरहीरो बन कर आए. यहां तक कि मुझे किसी भी चीज का टेस्ट महसूस नहीं हो रहा था और न ही मैं कुछ सूंघ पा रही थी लेकिन डॉक्टर्स और नर्स मुझे हर 2 घंटों में मॉनिटर कर रहे थे और मेरा काफी ध्यान रख रहे थे.''
इसके 11 दिन बाद सुमिति का दो बार कोरोनावायरस का टेस्ट किया गया और टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा, ''अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद जब मैं अपनी सोसाइटी पहुंची तो वहां मेरे परिवार के साथ सोसाइटी के दूसरे लोगों ने भी तालियां बजा कर मेरा स्वागत किया''.
यहां पढ़ें सुमिति का पूरा इंटरव्यू:
इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस स्टोरी को 66,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं