पिछले एक हफ्ते से गूगल कुछ बेहद ही अच्छे डूडल्स (Doodle) के साथ कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच बिना थके और बिना रुके काम कर रहे लोगों का शुक्रियाअदा कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को गूगल द्वारा शेयर किए डूडल में उसने उन सभी लोगों का शुक्रियाअदा किया है जो अपने घरों से बाहर निकल कर रोज घरों में बंद सभी लोगों की जान बचाने के लिए बिना रुके और बिना थके काम कर रहे हैं.
अपनी जिंदगी को खतरे में डाल कर रोज जरूरी कामों के लिए अपने घरों से बाहर निकलने वाले इन लोगों के लिए गूगल ने यह डूडल बनाया है. इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स, सैनेटाइजेशन वर्कर्स, किसान, फूड सर्विस वर्कर्स, पुलिस ऑफिशियल्स, फायरमैंन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए मदद करने वाले लोग, पैकिंग, शिपिंग और डिलीवरी करने वाले लोगों समेत वो लोग भी शामिल हैं जो जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने के लिए रोज अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
साथ ही घर से काम करने वाले लोगों और टीचर्स को भी इस डूडल के जरिए शुक्रियाअदा कहा गया है. इससे पहले गूगल ने जो डूडल शेयर किए थे उनमें उसने सभी जरूरी सेवाओं में जुटे लोगों को अलग-अलग शुक्रियाअदा किया था लेकिन अब इस डूडल में गूगल ने इस बात का ध्यान रखा है कि कोई भी जरूरी सेवा के लिए बाहर जाने वाले लोग न रह जाएं.
गौरतलब है कि भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोनावायरस के अब तक 15,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं