
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इन दिनों दुनियाभर के अधिकतर देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में कुछ लोगों को जरूरत का सामान लेने के लिए भी अपने घरों से दूर तक का सफर तय करना पड़ रहा है. हालांकि, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स 93 रुपये सस्ती ब्रेड खरीदने के लिए अपने घर से 368 किलोमीटर दूर आ जाता है.
जानकारी के मुताबकि, यूके में लॉकडाउन के दौरान यह शख्स 177 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से गाड़ी चला रहा था और ओवरस्पीडिंग के साथ-साथ क्वारंटाइन के नियमों को भी तोड़ रहा था. जब पुलिस ने शख्स की गाड़ी को रोका तो उसने कहा कि वह लंदन जा रहा था क्योंकि वहां पर ब्रेड सस्ती है. यह शख्स अपने दो बच्चों के साथ सफर कर रहा था.
लीसेस्टरशायर रोड पुलिस यूनिट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमने अभी-अभी 110 एमपीएच की स्पीड से जा रही गाड़ी को रोका. ये लोग नॉटिंघम से लंदन इसलिए जा रहे थे क्योंकि वहां ब्रेड 1 पाउंड सस्ती थी. इस शख्स के साथ उसके दो बच्चे भी कार में थे. हमने इस बारे में कोर्ट में सूचित कर दिया है.''
Just stopped a car doing 110mph on the M1 north. The purpose of the journey from Nottingham? To buy bread in London because it was £1 cheaper. He also had his 2 young children in the car! Reported to court. #thatcouldcostsomedough #StayAtHomeSaveLives pic.twitter.com/LX4TmEM4i5
— Leicestershire Roads Policing Unit (RPU) (@LeicsPoliceRPU) April 5, 2020
हालांकि, इस शख्स ने इतनी दूर का सफर करने में 93 रुपये से अधिक का गैस/ पेट्रोल/ डीजल खर्च किया होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं