विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

Lockdown: आबू धाबी में लड़का तो मुंबई में लड़की, फोन पर दोनों ने पढ़ा निकाह

वसीम के पिता नदीम अहमद ने बताया,‘‘कोरोना संकट कब खत्म होगा. यह अभी तय नहीं हैं, इसलिए हमने तय तारीख को ही शादी करने का फैसला किया''. 

Lockdown: आबू धाबी में लड़का तो मुंबई में लड़की, फोन पर दोनों ने पढ़ा निकाह
दोनों ने फॉन कॉल पर निकाह पढ़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेरठ:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण कितने ही लोगों को विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को स्थगित करना पड़ा है लेकिन यहां के एक परिवार ने शादी टालने के बजाए फोन पर ही निकाह पढ़वाने का फैसला किया. मेरठ के शाहपीर गेट के रहने वाले वसीम अहमद की शादी का किस्सा बेहद दिलचस्प है. दरअसल, वसीम अहमद आबूधाबी में एक शॉपिंग माल में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं. 

दोनों का निकाह मुंबई में तय हुआ था. शादी 19 अप्रैल को होनी तय थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वसीम जहां आबूधाबी से मेरठ नहीं आ सकते थे वहीं दूसरा पक्ष मुंबई से मेरठ नहीं आ सकता था. वसीम के पिता नदीम अहमद ने बताया,‘‘कोरोना संकट कब खत्म होगा. यह अभी तय नहीं हैं, इसलिए हमने तय तारीख को ही शादी करने का फैसला किया''. 

उन्होंने आगे कहा, ''इसके लिए हमने नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन से बात की और 19 अप्रैल को बेहद सादगी के साथ फोन के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन की रजामंदी ली गई और निकाह पढ़ा गया. इस तरह शहर काजी ने पांच लोगों की मौजूदगी में निकाह पढ़वाया.''

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान फोन कॉल पर या वीडियो कॉल पर निकाह करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बहुत से मामले आ चुके हैं जहां दूल्हा और दुल्हन ने वीडियो कॉल पर निकाह पढ़ा हो. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com