विज्ञापन
This Article is From May 10, 2024

Skin Care Tips: गर्मी से फेस हो गया डल और ड्राई, टैमटो स्क्रब से करें डीप क्लीनिंग, चमक उठेगा चेहरा

Skin Care Tips गर्मी के मौसम में स्क्रबिंग के लिए टमाटर का यूज करने से खोई हुई रंगत वापस पाई जा सकती है.

Skin Care Tips: गर्मी से फेस हो गया डल और ड्राई, टैमटो स्क्रब से करें डीप क्लीनिंग, चमक उठेगा चेहरा
Skin Care Tips In Summer : गर्मी में चेहरे का यूं रखें ख्याल.

Tomato Scrub : गर्मी  मौसम में पसीने और गंदगी के कारण स्किन केयर (skin care) पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. कड़ी धूप स्किन को डार्क करने के साथ साथ डल और ड्राई भी बना देती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय काम के साबित हो सकते हैं. स्किन केयर में स्क्रबिंग का बहुत महत्व है. टमाटर (Tomato)  से तैयार स्क्रब स्किन को खोई हुई रंगत लौटाने में मदद कर सकता है. स्क्रब न सिर्फ स्किन की डीप क्लीजिंग में मदद करता है बल्कि डेड सेल्स से भी छुटकारा दिलाता है. स्किन की रेगुलर स्क्रबिंग से फेस पर ग्लो रहता है और डलनेस की शिकायत दूर हो जाती है. आइए जानते हैं टमाटर से स्क्रब (Tomato scrub) तैयार करने और उसे लगाने का तरीका और उससे होने वाले फायदे….

Latest and Breaking News on NDTV
टमाटर स्क्रब से फायदे

टमाटर में नैचुरल रूप से ब्लीचिंग का गुण होता है और यह स्किन टैटिंन का दूर करने में मदद करता है. टमाटर में मौजूद विटामिन सी से स्किन को हाइड्रेट और समूथ बनाने में मदद मिलती है. यह स्क्रब स्किन के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है. यह डेड सेल्स को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है और इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट स्किन से एक्सेस ऑयल को कंटोल करने में मदद करता है. टमाटर के स्क्रब के यूज से कैमिकल्स से होने वाले साइड इफेक्ट्स से भी बचा जा सकता है.

टमाटर स्क्रब बनाने के लिए सामग्री | Ingredients to make Tomato Scrub

एक पका हुआ टमाटर, एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

टमाटर स्क्रब बनाने की विधि | How to make Tomato Scrub

टमाटर को अच्छी तरह से साफ कर उसे मैश कर लें अब उसमें चीनी और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट से नेक और फेस को अच्छे से स्क्रब करें. पेस्ट से मसाज करने के बाद इसे दस मिनट तक लगा रहने दें और फिर साफ कर लें. अगर स्किन बहुत सेंसटिव हो तो चीनी की जगह दही या ओटमील का यूज करना चाहिए. स्किन को बहुत ज्यादा स्क्रब नहीं करना चाहिए. ज्यादा स्क्रब करने से जलन की शिकायत हो सकती है. इस स्क्रब को सप्ताह में दो बार से ज्यादा यूज नहे करना चाहिए. स्किन को स्क्रब करने के बाद अच्छी क्वालिटी का माश्चराइजर यूज करना जरूरी है.

Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com