
कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते केंद्र ने निर्माताओं, सप्लायर और ग्राहकों के लिए हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल आरोग्य पथ (Arogyapath) लॉन्च किया है. इसके जरिए केंद्र द्वारा महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सप्लाई समय के मुताबिक मरीजों तक पहुंचाई जाएगी. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने 12 जून को यह पोर्टल लॉन्च किया है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, इस एप के जरिए ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों की पहचान करने की प्रक्रिया और सप्लायर्स तक इसकी सीमित पहुंच आदी की जानकारी मिल पाएगी.
साथ ही यह निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को ग्राहकों को कुशलतापूर्वक नजदीकी पैथोलॉजिकल प्रयोगशालाओं, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों आदि तक पहुंचने में मदद करेगा. सीएसआईआर को उम्मीद है कि इस एप के जरिए हेल्थकेयर सप्लाई की उपलब्धता और वहन क्षमता में सुधार के जरिए भारत में मरीज की देखभाल में आने वाले अंतर को कम किया जा सकेगा.
यह खरीदारों के विस्तारित स्लेट और उत्पादों के लिए नई आवश्यकताओं की दृश्यता के कारण व्यवसाय विस्तार के अवसर भी पैदा करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक 11,458 मामलों में अपना उच्चतम प्रदर्शन देखा है, जो देश में अब तक 3,08,993 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं