
Cannes 2025: इस साल 78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो चुका है और 24 मई तक चलने वाला है. कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्मों, फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के साथ ही टेक्नीशियंस को भी सम्मानित किया जाता है. वहीं, कान का रेड कार्पेट सेलेब्स के अनोखे लुक्स के लिए फेमस है. कान के रेड कार्पेट पर इस साल भी कई इंडियन सेलेब्रिटीज ने शिरकत की है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), नितांशी गोयल और जैक्लीन फर्नांडेज अबतक कान के रेड कार्पेट पर नजर आ चुकी हैं. आइए इन सेलेब्स के लुक्स पर डालते हैं एक नजर.
चेहरा देखकर बीमारी का लग सकता है पता, डॉक्टर ने बताया इन 5 संकेतों को पहचानें किस तरह
कान 2025 लुक्स | Cannes 2025 Looks
जैकलीन फर्नांडेज कान के पहले दिन वाइट पैंटसूट में पहुंची. एक्ट्रेस ने क्रिस्प वाइट शर्ट को चुना जिसके बिलोई स्लीव्स हैं. रिलैक्स्ड लुक के लिए जैकलीन ने शर्ट के कफ स्लीव्स के बटन नहीं लगाए. इस शर्ट के साथ जैकलीन ने एंब्लिश्ड कॉर्सेट को स्टाइल किया है. कॉर्सेट का स्ट्रक्चर डीप स्कूप नेकलाइन का है जिसपर मिररवर्क और सीक्विन का काम हो रखा है. इसके साथ जैकलीन ने ऑफ-वाइट ट्रउजर्स को स्टाइल किया है. एक्सेसरीज में जैकलीन पर्ल स्टड्स और स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स में नजर आ रही हैं.
लापता लेडीज फेम 17 वर्षीय नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) कान के रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं. नितांशी ने कान के लिए जेड बाय मोनिका एंड करिश्मा के कस्टम ब्लैक और गोल्ड एंब्रोइडर्ड गाउन को चुना. शीयर ब्लैक फैबरिक वाला यह गाउन देखने में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नजर आ रहा है. ट्यूल बेस, गोल्ड फ्लोरल एंब्रोइडरी और ड्रामेटिक फ्लेयर इस आउटफिट के हाइलाइट्स रहे. निताशी ने मिनिमल जूलरी के साथ इस गाउन को स्टाइल किया है और डुई मेकअप और स्लीक पॉनीटेल के साथ लुक कंप्लीट किया.

उर्वशी रौतेला इस साल भी कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं. उर्वशी कान के रेड कार्पेट पर माइकल सिनको के डिजाइनर गाउन में नजर आईं. उर्वशी का गाउन, लाल, नीले और पीले रंग के शेड्स का है. इस गाउन को स्टाइल करते हुए उर्वशी ने सिर पर टियारा पहना है और कानों में मैचिंग इयरिंग्स सजाए हैं. उर्वशी के आउटफिट पर तो सबका ध्यान गया ही लेकिन उनके पैरट वाले क्लच को देखकर सबकी निगाह उसी पर टिक गई. इस क्लच की कीमत तकरीबन 4 लाख 68 हजार बताई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं