
Braj Ki Holi 2025: होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे देशभर में खूब उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि, तमाम जगहों से अलग ब्रज क्षेत्र, विशेष रूप से मथुरा और वृंदावन में होली के मौके पर अलग ही धूम देखने को मिलती है. यहां की होली इतनी शानदार होती है कि देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग इसका हिस्सा बनने का सपना देखते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और इस साल मथुरा-वृंदावन जाकर होली का जश्न मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको कान्हा की नगरी में होली 2025 का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं-
मथुरा-वृंदावन में कब खेली जाएगी होली?
बता दें कि कान्हा की नगरी में होली की शुरुआत बसंत पंचमी से ही हो जाती है. इसके बाद रंग पंचमी तक, यानी लगभग 40 दिनों तक, विभिन्न आयोजनों के साथ यहां होली खेली जाती है.
नोट कर लें मथुरा-वृंदावन में होली 2025 की डेट13 मार्चजैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है, ब्रज में होली का उत्सव बसंत पंचमी से जारी है. अब, कल यानी 13 मार्च को पूरे ब्रज क्षेत्र में होलिका दहन का आयोजन किया जाएगा. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई के रुप में मनाया जाता है. वहीं, ब्रज में भी ये आयोजन खासकर फालैन गांव में प्रसिद्ध है. यहां लोग नंगे पैर अंगारों पर चलकर होलिका दहन मनाते हैं.
14 मार्च 2025देश के बाकी हिस्सों की तरह ही मथुरा-वृंदावन में भी 14 मार्च 2025 तो धुलेंडी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पूरे ब्रज में रंगों की होली खेली जाएगी. वहीं, धुलेंडी के लिए मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. इस दिन यहां टेसू के फूलों से बनाया जाता है और इन्हीं रंगों से खूब धूमधाम के साथ होली खेली जाती है.
लहसुन खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट ने बताया 90% लोग करते हैं ये बड़ी गलती
15 मार्च 202514 मार्च को धुलेंडी के बाद 15 मार्च 2025 को बलदेव दाऊजी मंदिर में हुरंगा का आयोजन किया जाएगा. हुरंगा में महिलाएं पुरुषों पर रंग और पानी फेंकती हैं और पुरुष ढाल की मदद से बचाव करते हैं।
16-17 मार्च 202516 मार्च 2025 को दाऊजी मंदिर की तरह ही नंदगांव में और 17 मार्च को जाओ गांव में हुरंगा का आयोजन किया जाएगा.
18 मार्च 202518 मार्च को राधा रानी के ननिहाल यानी मुखराई गांव में चरकुला डांस का आयोजन होगा.
19-20 मार्च 202519 मार्च को बठैन में और फिर 20 मार्च 2025 को गिडोह गांव में हुरंगा होगा.
21 मार्च 2025इस दिन रंग पंचमी के मौके पर खायरा में हुरंगा का आयोजन किया जाएगा.
इन सब से अलग 22 मार्च 2025 वृंदावन में रंगनाथजी मंदिर में होली खेली जाएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं