विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर की VIDEO देख आप भी कहेंगे - कितना सुकून है यहां

घर के डाइनिंग रूम, लिविंग रूम और बेडरूम तक, हर जगह सिर्फ मिनिमल सामानों को रखा गया है. नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता दोनों ने इस घर में अपने-अपने फेवरेट कॉर्नर के बारे में भी बताया. साथ ही नीना गुप्ता ने यह भी कहा कि क्यों उन्हें सिर्फ यही घर पसंद है. क्योंकि इस घर के कुछ ही मिनट की दूरी पर समुद्री किनारा है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर की VIDEO देख आप भी कहेंगे - कितना सुकून है यहां
नीना गुप्ता का घर
मुम्बई:

बधाई हो, वीरे दी वेडिंग और मुल्क जैसी हाल ही में आई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से छाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता  (Neena Gupta) ने अपना घर दिखाया. मुम्बई के जुहू में मौजूद इस घर में वो और उनकी डिज़ाइनर बेटी मसाबा गुप्ता रहती हैं. दोनों ने वीडियो के जरिए अपने घर की हर एक चीज़ को बारिकी से दिखाया और उससे जुड़ी यादों को भी साझा किया. नीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 18 साल पहले इस घर में कदम रखा था और आज भी क्यों ये उनका फेवरेट बना हुआ है. 

नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता का इस घर ने एशियन पेंट्स ने मेकओवर किया. उन्होंने बताया कि पहले इस घर में डार्क फर्नीचर और दीवारों पर रंग भी डार्क हुआ करता था, लेकिन अब इस घर में ज्यादातर चीज़ें व्हाइट हैं. मसाबा गुप्ता ने बताया कि इस घर की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई फालतू फर्नीचर या सामान नहीं है. बल्कि जितना भी फर्नीचर है उसे सैकेंड हैंड खरीद कर पेंट करवाया गया है. 

घर के डाइनिंग रूम, लिविंग रूम और बेडरूम तक, हर जगह सिर्फ मिनिमल सामानों को रखा गया है. नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता दोनों ने इस घर में अपने-अपने फेवरेट कॉर्नर के बारे में भी बताया. साथ ही नीना गुप्ता ने यह भी कहा कि क्यों उन्हें सिर्फ यही घर पसंद है. क्योंकि इस घर के कुछ ही मिनट की दूरी पर समुद्री किनारा है. 

इसी तरह दोनों ने घर में मौजूद हर एक चीज के बारे में बारिकी से भी बताया. उनके घर की दीवार पर टंगे एक शो पीस के बारे में उन्होंने बताया कि डायरेक्टर श्याम बेनेगल के साथ 'यात्रा' सीरियल में काम करने के दौरान उन्हें ये गिफ्ट मिला. वहीं, नीना गुप्ता ने अपनी पहली सबसे महंगी पेटिंग को भी दिखाया, जिसे आर्टिस्ट ललिता लाज़मी ने बनाया और उनकी बेटी कल्पना लाजमी ने दिया.

आप भी देखिए नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता का ये सुकून से भरा घर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com