विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 25, 2023

अगर आपके भी घर में कोई महिला नई मां बनी है तो उन्हें खिलाएं ये खास चीज, बहुत सारे गुणों से हैं भरपूर

Special Recipe for new Mom: किसी भी प्रेगनेंट महिला के मां बनने के बाद उन्हें कुछ खास चीजें खिलानी चाहिए. इसके लिए आप इस खास राब की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.

Read Time: 2 mins
अगर आपके भी घर में कोई महिला नई मां बनी है तो उन्हें खिलाएं ये खास चीज, बहुत सारे गुणों से हैं भरपूर
Gondh Raab: नई मां को जरूर खिलाएं ये खास गोंद से बने राब.

अंकित श्वेताभ: किसी भी महिला के लिए मां बनना उसकी जिंदगी का सबसे खूशी का समय होता हैं. ऐसे टाइम में डॉक्टर कुछ खास तरह के डाइट की सलाह (Diet for New Moms) देते हैं क्योंकि डिलीवरी के तुरंत बाद शरीर पूरी तरह से टूट जाता है. इस समय जितना ज्यादा हो सकें बच्चे और मां दोनों को पौष्टिक आहार लेना चाहिए. नई मां बनने के बाद पूरे बदन में दर्द (Body Pain after Delivery) होना भी बहुत आम बात है. ऐसे में आप उन्हें आप गोंद के बने ये खास राब खिला सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे.

ऐसे बनाएं गोंद की राब | Make Raab like this

जरूरी सामग्री

गोंद - 2-3 चम्मच
गुड़ - 100 ग्राम
देसी घी - 3-4 चम्मच
सोंठ पाउडर - 1 चम्मच
बादाम - 50 ग्राम बारीक कूटा हुआ
ड्राई फ्रूट्स - जरूरत अनुसार

Latest and Breaking News on NDTV
बनाने की विधि
  • सबसे पहले एक कढ़ाही में 3-4 चम्मच देसी घी डालें. 

  • फिर इसमें गोंद डालें और अच्छी तरह पकने तक धीमी आंच पर तलें.

  • गोंद अच्छी तरह फूल जाएं तो इसमें 3 गिलास पानी डालें.

  • अब इसमें बारीक कूटा हुआ बादाम डालें. इसी समय अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.

  • इन सबको धिमी आंच पर अच्छी तरह पकने दें जिससे सभी खूशबूएं आपस में मिल जाएं.

  • अब इसमें गुड़ डालकर मिलाएं. गुड़ इस राब को मिठा करने के साथ शरीर में हुई खून की कमी को भी पूरा करता है.

  • अंत में 1 चम्मच सोंठ पाउडर मिलाएं और पूरे राब को अच्छी तरह गाढ़ा होने तक पकाएं. फिर इसे गर्म परोसें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक दूध से बनी दही खाते रहे हैं तो आज से कर दें बंद, बनाएं बादाम और नारियल से बनी Curd, फायदे हैं अनगिनत
अगर आपके भी घर में कोई महिला नई मां बनी है तो उन्हें खिलाएं ये खास चीज, बहुत सारे गुणों से हैं भरपूर
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Next Article
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com