प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
आप अगर वीकेंड पर दिल्ली से ज्यादा दूर गए बगैर मौज मस्ती करना चाहते हैं तो आपके लिए यह तीन लोकेशन परफेक्ट साबित हो सकती है. दिल्ली कुछ कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन जगहों पर आप महज कुछ घंटों की ड्राइव के बाद पहुंच सकते हैं. आइये जानते हैं कौन सी हैं ये जगहें....
यह भी पढ़ें: 5 Points में समझें, आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या नहीं
काशी विला, कसौली
दिल्ली से महज 6 घंटे की दूरी पर स्थित काशी विला आपको दोस्तों के साथ मस्ती और यादगार पार्टी करने का एक बेहत मौका देता है. करीब पांच एकड़ जमीन पर फैले इस विला में आपको बिल्कुल जंगल मे होने जैसा महसूस होगा. विला में रहने और इंट्री फीस भी दूसरे जगहों की तुलना में काफी कम है. आप इसे बेस्ट पार्टी के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुबई की राजकुमारी, कार कलेक्शन से लेकर रखती है घुड़सवारी का शौक
उत्तराखंड का कफाल भी बेहतर जगह
उत्तराखंड के जंगल के अंदर सौ एकड़ इलाके में फैली जगह भी एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. 80 साल पुराने इस घर में आज भी सभी तरह की सुविआएं उपलब्ध हैं. आप यहां रहते हुए खुदको नेचर के पास देख सकते हैं. यह घर और इलाका आपको एक अलग तरह की शांति का एहसास कराएगा.
गागर भी है खास
नानीताल के पास स्थित गागर भी आपको खासा प्रभावित कर सकता है. कुमाऊं रेंज पर स्थित यह जगह काफी शांत माहौला देता है. आप यहां कुछ घंटे की ड्राइव के बाद पहुंच सकते हैं.
VIDEO: महंगी जीवन शैली के चलते निलंबित हुए सांसद
फैमिली के साथ भी इंज्वाय करने के लिए यह बेस्ट प्लेस है.
यह भी पढ़ें: 5 Points में समझें, आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या नहीं
काशी विला, कसौली
दिल्ली से महज 6 घंटे की दूरी पर स्थित काशी विला आपको दोस्तों के साथ मस्ती और यादगार पार्टी करने का एक बेहत मौका देता है. करीब पांच एकड़ जमीन पर फैले इस विला में आपको बिल्कुल जंगल मे होने जैसा महसूस होगा. विला में रहने और इंट्री फीस भी दूसरे जगहों की तुलना में काफी कम है. आप इसे बेस्ट पार्टी के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुबई की राजकुमारी, कार कलेक्शन से लेकर रखती है घुड़सवारी का शौक
उत्तराखंड का कफाल भी बेहतर जगह
उत्तराखंड के जंगल के अंदर सौ एकड़ इलाके में फैली जगह भी एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. 80 साल पुराने इस घर में आज भी सभी तरह की सुविआएं उपलब्ध हैं. आप यहां रहते हुए खुदको नेचर के पास देख सकते हैं. यह घर और इलाका आपको एक अलग तरह की शांति का एहसास कराएगा.
गागर भी है खास
नानीताल के पास स्थित गागर भी आपको खासा प्रभावित कर सकता है. कुमाऊं रेंज पर स्थित यह जगह काफी शांत माहौला देता है. आप यहां कुछ घंटे की ड्राइव के बाद पहुंच सकते हैं.
VIDEO: महंगी जीवन शैली के चलते निलंबित हुए सांसद
फैमिली के साथ भी इंज्वाय करने के लिए यह बेस्ट प्लेस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं