विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

सर्दियों में बर्फबारी का लेना है मजा तो चले जाइए उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन

Travel tips : आपको यहां पर दिल्ली के नजदीक के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं, जहां पर आप बर्फबारी की पूरा मजा ले सकते हैं. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं. 

सर्दियों में बर्फबारी का लेना है मजा तो चले जाइए उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन
Kufri, Hill stations : यहां पर आपको बर्फबारी के साथ चारों तरफ हरियाली भी देखने को मिलेगी.

Uttarakhand hill station in winter : गर्मी की छुट्टियां हों या फिर ठंड की हम इनको यादगार और मजेदार बनाने के लिए किसी हिल स्टेशन की ही तलाश करते हैं. समर वैकेशन तो हमने मना लिया अब बारी है विंटर वैकेशन की. हम आपको यहां पर दिल्ली के नजदीक (Nearest hill stations from Delhi) के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं जहां पर आप बर्फबारी की पूरा मजा ले सकते हैं. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं. 

दिल्ली से नजदीक हिल स्टेशन

कुफरी

हिमाचल का कुफरी शहर को रिसॉर्ट सिटी के नाम से भी जानते हैं. अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट है. हनीमून कपल्स की लिस्ट में तो ये जगह पहले नंबर पर होती है. यहां पर आपको बर्फबारी के साथ चारों तरफ हरियाली भी देखने को मिलेगी.

मनाली

हिमाचल का मनाली शहर तो लोगों की जुबां पर ही होता है. यहां पर आपके घूमने के लिए बहुत कुछ है. हिंडिबा देवी मंदिर, मनाली सेंचुरी और मॉल रोड. यहां पर आप रोहतांग पास का मजा लेना ना भूलें. यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और और खूबसूरत नीला आसमान देखने को मिलेगा. यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है.

मसूरी 

उत्तराखंड का मसूरी शहर भी बर्फबारी का मजा उठाने के लिए बेस्ट है. यहां पर आप  यहां केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और मॉल रोड भी जा सकते हैं.  साथ ही कैमल बैक रोड, लेक मिस्ट और मॉस्सी फॉल्स को देखना ना भूलें. यह सर्दियों के समय किसी स्वर्ग से कम नहीं है. 

पंगोट 

आप नैनीताल जाने की बजाय पंगोट जाइए बर्फबारी का मजा लेने के लिए. यह नैनीताल से केवल 45 मिनट की दूरी पर है. यहां पर आपको बहुत ही सुंदर-सुंदर पक्षी देखने को मिलेंगे. इस जगह को आप अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com